scorecardresearch
 

आरुषि केस: बचाव पक्ष ने सौंपी 13 गवाहों की सूची, अब CBI दाखिल करेगी जवाब

आरूषि और हेमराज दोहरे हत्याकांड के आरोपी तलवार दम्पत्ति ने गाज़ियाबाद के स्पेशल सीबीआई कोर्ट में अपने 13 गवाहों की लिस्ट सौंप दी है. अब गुरुवार को कोर्ट में तलवार दंपत्ति की इस अर्जी पर सुनवाई होगी.

Advertisement
X
आरूषि
आरूषि

आरूषि और हेमराज दोहरे हत्याकांड के आरोपी तलवार दम्पत्ति ने गाज़ियाबाद के स्पेशल सीबीआई कोर्ट में अपने गवाहों की लिस्ट सौंप दी है. लिस्ट में तलवार दंपत्ति ने 13 गवाहों के नाम लिए. अब गुरुवार को कोर्ट में तलवार दंपत्ति की इस अर्जी पर सुनवाई होगी.

Advertisement

13 गवाहों की सूची में सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक और मौजूदा डीजीपी लॉ एंड आर्डर अरुण कुमार, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पूर्व फोरेंसिक विशेषज्ञ डा. आरके शर्मा समेत 13 लोग शामिल हैं.

दूसरी ओर, बचाव पक्ष की दो अर्जियों पर सुनवाई के लिए अदालत ने 13 जून की तारीख निश्चित की है.

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस. लाल की अदालत में बुधवार को बचाव पक्ष के अधिवक्ता तनवीर अहमद मीर व मनोज सिसोदिया ने गवाहों की सूची दाखिल की.

मनोज सिसोदिया के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के एडिशनल डीजीपी लॉ एंड आर्डर व सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक अरुण कुमार, सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार, डा. आरके शर्मा फोरेंसिक विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. उर्मिल शर्मा, डेंटिस्ट डा. अमूल्य चड्डा, नोएडा जिला अस्पताल की डाक्टर रिचा सक्सेना, एमएसएल बग्गा एफएसएल गांधीनगर के नारको एक्सपर्ट, राजेंद्र कौल, आरुषि की सहेली की मां मासूम झा, विकास सेठी, भारती एयरटेल और वोडाफोन के नोडल अधिकारी गवाहों की सूची में हैं.

Advertisement

बचाव पक्ष की डा. आरके शर्मा को मामले से संबंधित पोस्टमार्टम रिपोर्ट व प्रदर्श का निरीक्षण करने और तफ्तीश के दौरान एकत्र किए गए अभिलेख व वस्तुओं को रिकार्ड पर लाने संबंधी अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी. अब इस पर सीबीआइ बृहस्पतिवार को अपना जवाब दाखिल करेगी और सुनवाई होगी.

 

Advertisement
Advertisement