लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा को मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा का चीफ व्हिप नियुक्त किया गया. भाजपा विधायक दल की बैठक में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में यह नियुक्ति की गई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य भाजपा विधायक भी मौजूद थे.
दिल्ली भाजपा ने एक बयान में कहा, 'बैठक के दौरान, विधायक दल के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए मुख्य सचेतक की नियुक्ति पर चर्चा की गई. उपस्थित सभी विधायकों ने यह निर्णय दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पर छोड़ दिया.'
वीरेंद्र सचदेवा ने किया नाम का ऐलान
मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श के बाद, सचदेवा ने अभय वर्मा को मुख्य सचेतक नियुक्त करने की घोषणा की. इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए अभय वर्मा ने कहा, चीफ व्हिप के रूप में, मैं पार्टी विधायकों और सरकार के बीच समन्वय सुनिश्चित करूंगा ताकि सदन का संचालन सुचारू रूप से हो सके.
स्टूडेंट पॉलिटिक्स में रहे एक्टिव
लक्ष्मी नगर से दो बार विधायक रह चुके 52 वर्षीय अभय वर्मा पूर्वांचली नेता हैं और दिल्ली भाजपा के मुख्य प्रवक्ता भी हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून स्नातक अभय वर्मा अपने छात्र जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े रहे हैं. साल 2007 में वे दिल्ली भाजपा की लीगल सेल से जुड़े और 2010 में पार्टी के पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष बने। 2013 में उन्होंने लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए.
साल 2020 में, उन्होंने लक्ष्मी नगर सीट बहुत कम अंतर से जीती, जबकि फरवरी 5 को हुए विधानसभा चुनावों में उन्होंने यह सीट बड़े अंतर से अपने नाम की.