scorecardresearch
 

DU छात्र संघ चुनाव में लहराया भगवा, एबीवीपी ने किया क्लीन स्वीप

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनावों में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद (एबीवीपी) ने क्लीन स्वीप कर लिया है. अध्यक्ष पद पर मोहित नागर, उपाध्यक्ष प्रवेश मलिक, सचिव के रूप में कनिका और संयुक्त सचिव के रूप में आशुतोष माथुर जीते हैं.

Advertisement
X
डीयू चुनाव
डीयू चुनाव

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनावों में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद (एबीवीपी) ने क्लीन स्वीप कर लिया है. अध्यक्ष पद पर मोहित नागर, उपाध्यक्ष प्रवेश मलिक, सचिव के रूप में कनिका और संयुक्त सचिव के रूप में आशुतोष माथुर जीते हैं. बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी ने 18 साल बाद ऐसी शानदार जीत हासिल की है. चारों सीटों पर शानदार जीत के साथ देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में एबीवीपी ने भगवा लहरा दिया है.

Advertisement

विधानसभा चुनाव हार चुकी कांग्रेस के लिए डीयू छात्र संघ के चुनाव परिणाम नया झटका है. उसके छात्र संगठन एनएसयूआई को एक भी सीट नहीं मिल पाई. डूसू चुनाव इस बार अहम इसलिए थे क्योकि इससे दिल्ली के मूड से जोड़ कर देखा जा रहा था. डूसू चुनाव के लिए हालांकि वोट काफी कम पड़े थे. महज 43 फीसदी छात्रों ने ही वोट डाले थे. लेकिन विधानसभा चुनाव की आहट देखकर सभी राजनैतिक दलों ने भी इस बार पूरी ताकत झोंक दी थी.

किसको मिले कितने वोट?
अध्यक्ष पद पर मुकाबला कांटे का रहा. एबीवीपी के मोहित नागर को 20,718 वोट मिले. वही दूसरे स्थान पर रहे एनएसयूआई के गौरव को 19,804 वोट मिले. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रवेश को 21,935 वोट मिले. एनएसयूआई की मोना चौधरी 14,076 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं.

Advertisement

सचिव पद के लिए हुए मुकाबले में एबीवीपी की कनिका 18,671 वोट पा कर विजयी रहीं. दूसरा स्थान पाने वाले अमित को 15,649 वोट मिले. सह-सचिव पद पर मुकाबला एकतरफा रहा और एबीवीपी के आशुतोष 23,133 वोटों के साथ जीते. एनएसयूआई के अभिषेक 12,065 वोट ही पा सके.

इस जीत के बाद कहा जा सकता है कि युवाओं में मोदी मैजिक के आगे राहुल गांधी का जलवा काम नहीं आया. राहुल गांधी एनएसयूआई का काम काफी करीब से देखते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement