दिल्ली की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के चीफ एमके मीणा की नियुक्ति को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच मतभेद रहे हैं. इन सब के बीच ACB चीफ एमके मीणा के दफ्तर में जासूसी उपकरण मिलने का मामला सामने आया है.
सूत्रों के मुताबिक, मीणा को अपने दफ्तर से जासूसी उपकरण मिले हैं. मीणा को दफ्तर में एक पेन रिकॉर्डर मिला है. मीणा ने कहा कि वो इस मामले में जल्दी नहीं दिखाएंगे. मामले की फोरेंसिक जांच की जाएगी.
मीणा के दफ्तर में जासूसी उपकरण मिलने से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मीणा की जासूसी करने की कोशिश की जा रही थी. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.