नेशनल हाइवे 24 पर बीती रात एक भयानक हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. एक टेंपो ट्रैवलर और पानी के टैंकर में टक्कर हो गई जिसमें 3 लोगों की मौत के अलावा कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. टेंपो में 13 लोग सवार थे. घटना एनएच 24 पर कल्याणपुरी के पास की है. शुरू में ड्राइवर समेत तकरीबन आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए लेकिन इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई. 10 घायल लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनका इलाज चल रहा है.
चश्मदीद लोगों ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड देर से पहुंचे, लिहाजा ड्राइवर काफी देर तक फंसा रहा. ड्राइवर के दो गाड़ियों के बीच फंसे होने की वजह से निकालने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. बाद में आरी से काट कर क्षतिग्रस्त गाड़ियों के टुकड़े को अलग कर ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका. टेंपो ट्रैवलर में सवार लोग नैनीताल घूमने जा रहे थे.
Delhi: 3 people have died in a collision between a speeding tempo carrying 13 people and a water tanker on National Highway 24 near Kalyanpuri; the occupants of the tempo were going to visit Nainital. The driver of tempo also died. The 10 injured people are undergoing treatment. pic.twitter.com/9cWYZDtWQR
— ANI (@ANI) June 29, 2019
घटनास्थल पर एक चश्मदीद ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर में करीब 1 दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. नेशनल हाइवे 24 पर गाजीपुर के ठीक पहले टेंपो ट्रैवलर ने सड़क पर खड़े वाटर टैंकर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे की वजह टेंपो ट्रैवलर की तेज रफ्तार और वाटर टैंकर की धीमी चाल बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को बतौर केस प्रॉपर्टी जब्त कर लिया.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!