राजधानी दिल्ली में एक नाबालिग लड़की पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. दिल्ली के ख्याला की रहने वाली पीड़िता पर उसके ही कॉलोनी के कुछ लड़को ने तेजाब फेंक दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई है. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नही किया जा सका है.
गौरतलब है कि दिल्ली के ख्याला की रहने वाली पूजा (काल्पनिक नाम) को उसके कॉलोनी के लड़के अक्सर परेशान करते थे. वो उस पर दोस्ती करने का दबाव बनाते थे. पूजा एक प्राइवेट नौकरी भी करती थी, लेकिन मनचलों से तंग आकर उसने अपनी नौकरी छोड़ दी. इसके बाद भी ये उससे दोस्ती का दबाव बनाते रहे.
पूजा के साफ इनकार कर देने पर उन्होंने लड़की को सबक सीखाने की योजना बनाई. आरोपियों ने कॉलोनी में ही घात लगाकर उस पर हमला कर दिया और तेजाब फेंक कर भाग गए. परिवार ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नही किया जा सका है. तेजाब की बिक्री संबधी कड़े नियम हैं, लेकिन इस तरह की घटनाओं मे कोई कमी न आना चिंता का सबब है.