नंदनगरी में बाइक पर आए बदमाशों ने एक लड़की पर तेजाब फेंक दिया. लड़की को गुरू तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
बुधवार शाम ये लड़की अपनी सहेलियों के साथ काम से घर लौट रही थी. जीटीबी अस्पताल के पास बाइक पर आए दो बदमाश लड़की के पास रुके, इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता बदमाशों ने लड़की के चेहरे और हाथ पर तेजाब फेंक दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए. आनन-फानन में लड़की को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. लड़की की हालत खतरे से बाहर है.
दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था, इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तफ्तीश की जा रही है.