scorecardresearch
 

शादी का प्रस्‍ताव ठुकराया, तो 2 लड़कियों पर तेजाब से हमला

पश्चिमी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक शख्‍स ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा देने पर दो किशोरियों पर तेजाब से हमला कर दिया.

Advertisement
X
कब थमेंगे तेजाबी हमले?
कब थमेंगे तेजाबी हमले?

पश्चिमी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक शख्‍स ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा देने पर दो किशोरियों पर तेजाब से हमला कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम पार्वती (18) और उसकी दोस्त गायत्री (16) जब बाजार जा रही थीं, तब मनोज ने उन पर तेजाब फेंक दिया.

पुलिस ने बताया कि मनोज ने पार्वती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था. मनोज पहले से शादीशुदा है.

पार्वती 50 फीसदी जल गई, जबकि गायत्री 20 फीसदी जली. दोनों को पास के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उस घटना के वक्त वहां से गुजरने वालों ने मनोज को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा.

Advertisement
Advertisement