scorecardresearch
 

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी का बिजली बिल 26 हजार से ज्यादा! ट्वीट कर CM से की जांच कराने की मांग

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का एक महीने का बिजली का बिल 26,770 आया है. उन्होंने सीएम केजरीवाल से इसकी जांच कराने का कहा है. 

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1 महीने का बिजली बिल 26,770 भेजा गया
  • लक्ष्मी अग्रवाल ने केजरीवाल से मांगी मदद
  • जल्द से जल्द हो जांच: लक्ष्मी अग्रवाल

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मदद मांगी है. लक्ष्मी अग्रवाल ने मदद बिजली के बिल को लेकर मांगी है. दरअसल, लक्ष्मी अग्रवाल का एक महीने का बिजली का बिल 26,770 आया है. उन्होंने सीएम केजरीवाल से इसकी जांच कराने की मांग की है.  

Advertisement

लक्ष्मी अग्रवाल ने ट्वीट किया कि कोरोना की वजह से सबको कई दिक्कत आई. अब जैसे ही लॉक्डाउन खुला वैसे ही बिजली के बिल की मार पड़ी है. एक महीने का बिल 26,770 भेजा गया है. लक्ष्मी अग्रवाल ने अपने ट्वीट में सीएम केजरीवाल, BSES दिल्ली, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और आतिशी को टैग किया है. उन्होंने जल्द से जल्द इसकी जांच कराने की मांग की है. 

कौन हैं लक्ष्मी अग्रवाल

लक्ष्मी अग्रवाल एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं. एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली लक्ष्मी दिल्ली की रहने वाली हैं. 32 साल का एक युवक लक्ष्मी से शादी करना चाहता था, लक्ष्मी उस वक्त सिर्फ 15 साल की थीं. उसने युवक से शादी करने से इनकार कर दिया.

वो युवक अक्सर लक्ष्मी का पीछा करता था. आखिरकार सारी कोशिश विफल होने के बाद साल 2005 में उस युवक ने लक्ष्मी पर तेजाब (एसिड) फेंक दिया. लक्ष्मी अब स्टॉप सेल एसिड की संस्थापक हैं. ये एसिड हिंसा और एसिड की बिक्री के खिलाफ एक अभियान है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement