scorecardresearch
 

केजरीवाल से मिलीं इरोम शर्मिला, सीखे राजनीति के गुर

इस मुलाकात से पहले इरोम शर्मिला ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए कहा था कि वह दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान अरविंद केजरीवाल से मिलेंगी और राजनीति के गुर सीखेंगी.

Advertisement
X
केजरीवाल के साथ इरोम शर्मिला
केजरीवाल के साथ इरोम शर्मिला

Advertisement

आयरन लेडी के नाम से मशहूर इरोम शर्मिला सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सचिवालय में मुलाकात करने पहुंची. ये मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली, हालांकि मीटिंग में क्या चर्चा हुई, इस पर इरोम ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया. लेकिन सूत्रों की मानें तो ऐसी कई और मुलाकातें आने वाले दिनों में सीएम के साथ हो सकती है.

इरोम को मिला केजरीवाल का समर्थन
इस मुलाकात से पहले इरोम शर्मिला ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए कहा था कि वह दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान अरविंद केजरीवाल से मिलेंगी और राजनीति के गुर सीखेंगी. 16 साल लंबा अनशन खत्म करने के बाद यह पहली बार है, जब इरोम ने किसी नेता से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मुलाकात के बाद इरोम को राजनीतिक समर्थन देने की बात कही है.

Advertisement

अगले साल होंगे चुनाव
दरअसल मणिपुर में विधानसभा चुनाव के समीकरण बनने शुरू हो गए हैं और 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल चुनाव भी होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों ने जमीनी काम को अंजाम देना शुरू कर दिया है. इरोम का मानना है कि दिल्ली में केजरीवाल ने जिस तरह से फतह हासिल की है और नई तरह की राजनीति की शुरुआत की है, उससे वह काफी कुछ सीख सकती हैं.

इबोबी सिंह को टक्कर देंगी इरोम
ऐसी संभावना है कि इरोम मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम ईबोबी सिंह के खिलाफ टोबाल सीट से चुनाव लड़ेंगी, जिसके लिए वह जल्द ही नई राजनैतिक दल की घोषणा कर सकती हैं. इबोबी सिंह 2002 से मणिपुर के मुख्यमंत्री हैं. दिल्ली में भी केजरीवाल ने कांग्रेस की 15 साल की सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया था, शायद यही वजह है कि इरोम राजनीती के दांव पेंच सीखने के लिए केजरीवाल से मिलना बेहतर समझा. आपको बता दें कि इससे पहले इरोम ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

Advertisement
Advertisement