scorecardresearch
 

दिल्ली में UNHCR दफ्तर के बाहर रात में भी डटे रहे अफगान शरणार्थी, इमिग्रेशन लेटर की मांग

अफगानिस्तान में गहराते संकट के बीच भारत में बड़ी संख्या में अफगान शरणार्थी सोमवार को दिल्ली के यूएनएचआरसी दफ्तर के सामने जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इन लोगों की मांग संयुक्त राष्ट्र एजेंसी से दूसरे देशों में रहने के लिए इमिग्रेशन लेटर जारी करने की है.

Advertisement
X
UNHCR दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
UNHCR दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में UNHCR दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
  • अफगान नागरिकों ने इमिग्रेशन लेटर जारी करने की मांग की

अफगानिस्तान में गहराते संकट के बीच भारत में बड़ी संख्या में अफगान शरणार्थियों ने सोमवार को दिल्ली के यूएनएचआरसी दफ्तर के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. इन लोगों की मांग संयुक्त राष्ट्र एजेंसी से दूसरे देशों में रहने के लिए इमिग्रेशन लेटर जारी करने की है. इसके साथ ही ये लोग रिफ्यूजी स्टेटस/कार्ड की भी मांग कर रहे हैं. सोमवार सुबह शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन रात तक जारी रहा और कई लोग बिस्तर तक लेकर आ गए.

Advertisement

दिल्ली और पड़ोसी शहरों से आए इन सैकड़ों प्रदर्शनकारियों में पुरुष और महिलाएं दोनों ही शामिल हैं. सभी सुबह से ही वसंत विहार में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) दफ्तर के सामने इकट्ठा होने लगे. लोगों ने 'हमें भविष्य चाहिए', 'हमें न्याय चाहिए'  जैसे नारे लगाए. कई लोगों ने 'यूएन जिनेवा हेल्प अफगान रिफ्यूजी' और 'इश्यू रेजिडेंट वीजा' जैसे मेसेज वाले बैनर भी पकड़ रखे थे.

विरोध प्रदर्शन करते अफगान
विरोध प्रदर्शन करते अफगान

विरोध प्रदर्शन अफगान सॉलिडेरिटी कमेटी (एएससी) द्वारा आयोजित किया गया था. प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले ने बताया कि यह कम से कम दो-तीन दिनों तक जारी रहेगा. प्रदर्शनकारी लाजपत नगर - दिल्ली के 'लिटिल काबुल', भोगल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद सहित अन्य जगहों से आए हैं. कमेटी के प्रमुख अहमद जिया गनी ने कहा कि भारत में लगभग 21,000 अफगान शरणार्थी हैं, जिनमें से केवल 7,000 के पास वैध दस्तावेज हैं.

Advertisement
मच्छरदानी का भी बंदोबस्त
मच्छरदानी का भी बंदोबस्त

विरोध प्रदर्शन करने वाले अफगान शरणार्थी रात में भी रुकने की तैयारी करके आए थे. कई लोग मच्छरदानी, बिस्तर, खाना-पीना तक लेकर आए थे. उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है, तब वे वापस नहीं जाएंगे.

खाना खाते हुए प्रदर्शनकारी
खाना खाते हुए प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारी ने कहा कि उन्हें किसी तीसरे देश में जाने और अपने और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की तलाश करने का अवसर मिलना चाहिए.

प्रदर्शनकारी लाए कूलर, नहीं मिली बिजली

देर रात कई प्रदर्शनकारी अपने साथ कूलर भी ले आए. उम्मीद थी कि गर्मी में प्रदर्शन के दौरान कूलर की हवा नसीब हो जाएगी. लेकिन इन प्रदर्शनकारियों को UNHCR के ऑफिस ने झटका दे दिया. उनकी तरफ से इस कूलर के लिए बिजली ही नहीं दी गई. ऐसे में कूलर सिर्फ सड़कों पर पड़े रहे और प्रदर्शनकारी गर्मी से त्रस्त दिखाई दिए.

वैसे अभी इन अफगान नागरिकों की तो अपनी समस्या है, लेकिन इनकी वजह से वसंत विहार के लोग भी परेशान हो गए हैं. उन्हें कोरोना फैलने का डर सता रहा है. दलील दी जा रही है कि प्रदर्शन कर रहे अफगानी मास्क नहीं लगा रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं है, ऐसे में कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा है.

(अमित भारद्वाज से इनपुट सहित)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement