scorecardresearch
 

दिल्ली: UNHCR दफ्तर के बाहर अफ़ग़ानों का प्रदर्शन, स्थानीय लोगों को कोरोना का डर

दिल्ली के वसंत विहार में UNHCR के ऑफिस के बाहर ये प्रदर्शन चल रहा है. न्याय की मांग की जा रही है. लेकिन इस विरोध प्रदर्शन का दूसरा पहलू भी है जिस वजह से वसंत विहार के स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं. उन्हें कोरोना संक्रमण का डर सताने लगा है.

Advertisement
X
UNHCR दफ्तर के बाहर अफगान शरणार्थी
UNHCR दफ्तर के बाहर अफगान शरणार्थी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UNHCR से इमिग्रेशन लेटर की मांग कर रहे हैं अफगानी
  • दिल्ली के वसंत विहार स्थित दफ्तर के बाहर चल रहा प्रदर्शन

अफगानिस्तान में जारी बवाल का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. यहां पर दिल्ली में कई अफ़ग़ानों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. UNHCR के ऑफिस के बाहर नारेबाजी की जा रही है. न्याय की मांग की जा रही है. लेकिन इस विरोध प्रदर्शन का दूसरा पहलू भी है जिस वजह से वसंत विहार के स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं. उन्हें कोरोना संक्रमण का डर सताने लगा है.

Advertisement

अफ़ग़ानों का प्रदर्शन, लोग क्यों परेशान?

दरअसल, UNHCR के ऑफिस के बाहर अफगानी नागरिक संयुक्त राष्ट्र एजेंसी से मांग कर रहे हैं कि उन्हें दूसरे देशों में रहने के लिए इमिग्रेशन लेटर जारी किया जाए. इसके साथ ही रिफ्यूजी स्टेटस/कार्ड की भी मांग भी की जा रही है. इसी मुद्दे पर देश की राजधानी में ये विरोध प्रदर्शन चल रहा है. लेकिन वसंत विहार के स्थानीय लोग मझधार में फंस गए हैं. वे इन अफ़ग़ानों का समर्थन तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें इस बात की शिकायत है कि ये लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान किसी ने भी चेहरे पर मास्क नहीं लगा रखा है.

इस बारे में एक स्थानीय शख्स ने कहा है कि हम नहीं चाहते कि इन अफ़ग़ानों पर किसी तरह के बल का इस्तेमाल किया जाए. इन लोगों ने काफी सहन किया है. ये पहले से परेशान हैं. उम्मीद यही कर रहे हैं कि इस समस्या का समाधान जल्द निकले क्योंकि यहां बैठे प्रदर्शनकारी मास्क नहीं पहन रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं है. ऐसे में हमें कोरोना फैलने की भी चिंता है. सड़क पर जगह-जगह कचरा भी फेंका जा रहा है. 

Advertisement

लंबा चल सकता है प्रदर्शन

कोरोना का खतरा जरूर है लेकिन प्रदर्शन कर रहे अफगानी अपनी मांगें पूरी तक यहां से हटने को तैयार नहीं हैं. वे एक लंबी लड़ाई के लिए तैयार दिख रहे हैं. यहां मौजूद अफगान रिफ्यूजी अहमद खान अंजाम का कहना है कि हम जब तक प्रदर्शन करेंगे जब तक कि हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं. कुछ रिफ्यूजी का ये भी कहना है कि अगर हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाता तो अब भूख हड़ताल की जाएगी. हालांकि, इन लोगों ने भारत सरकार का तो शुक्रिया अदा किया, लेकिन UNHCR पर सवाल खड़े हैं.
 

Advertisement
Advertisement