मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले का असर अब दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के बीच भी दिखने लगा है. एमसीडी में इन दिनों नए शिक्षकों की भर्ती चल रही है. इनमें से कई ऐसे हैं जिनके पास मध्य प्रदेश के अलग अलग संस्थानों से ली गई डिग्री और डिप्लोमा हैं. निगम इनकी सख्ती से जांच करवा रहा है.
नॉर्थ दिल्ली के मेयर रविंद्र गुप्ता ने कहा, 'एमपी के व्यापम घोटाले के मद्देनजर वहां से जारी की गई डिग्री और डिप्लोमा की सख्त स्क्रूटनी करवाई जा रही है.'MCD
स्कूलों में 3200 शिक्षकों की भर्ती
तीनों एमसीडी के स्कूलों में पिछले दिनों करीब 3200 नए टीचर्स की नियुक्ति हुई है. इनमें से मध्य प्रदेश से डिग्री लाने वाले करीब 1100 शिक्षकों को नियुक्त किया
गया है. लेकिन व्यापम का डर ऐसा बैठ चुका है कि निगम पहले से कहीं ज्यादा सख्त जांच पड़ताल कर रहा है.
कई आवेदकों के दस्तावेज संदिग्ध
निगम के अधिकारियों का मानना है कि शिक्षक भर्ती के लिए आए कुछ आवेदकों के दस्तावेज संदिग्ध हैं. रविंद्र गुप्ता ने कहा, 'ये सच है. कुछ ऐसे टीचर्स के डॉक्यूमेंट हैं
जिनमें रोल नंबर ही नहीं हैं. ऐसे में हमने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि स्क्रूटनी करते वक्त बेहद सावधानी बरतें.
हालांकि संदिग्ध मामलों की बात करें तो फिलहाल सिर्फ नॉर्थ एमसीडी में संदिग्ध मामले सामने आए हैं. साउथ और ईस्ट एमसीडी में अभी ऐसी शिकायत सामने नहीं आई हैं.