scorecardresearch
 

दिल्‍ली में फिर विदेशी महिला से रेप

सुरक्षा और हिफाज़त के लिए अपना मुल्क छोड़ा, लेकिन दिल्ली में अस्मत लुट गई. जी हां अफ्रीकी लड़की से बलात्कार के इल्जाम में तिमारपुर थाना पुलिस ने महद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

सुरक्षा और हिफाज़त के लिए अपना मुल्क छोड़ा, लेकिन दिल्ली में अस्मत लुट गई. जी हां अफ्रीकी लड़की से बलात्कार के इल्जाम में तिमारपुर थाना पुलिस ने महद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पीड़ि‍ता मूल रूप से अफ्रीका के सोमालिया की रहने वाली है लेकिन तीन सालों से यूएनएचसीआर यानी यूनाइटेड नेशंस हाईकमिश्नर फॉर रिफ्यूजी के बैनर तले बतौर शरणार्थी वजीराबाद इलाके में रह रही है. लेकिन 28 फरवरी को पीड़ि‍ता ने महद नाम के शख्स को कोयला लेकर अपने घर बुलाया, लेकिन आरोप है कि महद ने लड़की से बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी दी. बकौल पीड़ि‍ता अगर वो आरोपी को दांतों से ना काटती तो वो उसे जान से मार देता.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मारपीट करने, बलात्कार करने और जान से मारने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Advertisement