सुरक्षा और हिफाज़त के लिए अपना मुल्क छोड़ा, लेकिन दिल्ली में अस्मत लुट गई. जी हां अफ्रीकी लड़की से बलात्कार के इल्जाम में तिमारपुर थाना पुलिस ने महद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता मूल रूप से अफ्रीका के सोमालिया की रहने वाली है लेकिन तीन सालों से यूएनएचसीआर यानी यूनाइटेड नेशंस हाईकमिश्नर फॉर रिफ्यूजी के बैनर तले बतौर शरणार्थी वजीराबाद इलाके में रह रही है. लेकिन 28 फरवरी को पीड़िता ने महद नाम के शख्स को कोयला लेकर अपने घर बुलाया, लेकिन आरोप है कि महद ने लड़की से बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी दी. बकौल पीड़िता अगर वो आरोपी को दांतों से ना काटती तो वो उसे जान से मार देता.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मारपीट करने, बलात्कार करने और जान से मारने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.