आम आदमी पार्टी में मचे घमासान और गृह युद्ध जैसी स्थिति के बाद मंगलवार को कोर्ट रूम में अरविंद केजरीवाल और योगेंद्र यादव की मुलाकात हुई. दोनों की आपराधिक मानहानि मामले में कड़कड़डूमा अदालत में पेशी थी. इन दोनों के अलावा पार्टी नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी कोर्ट रूम में मौजूद थे.
मंगलवार दोहपर करीब 2 बजे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अदालत पहुंचे. जबकि उनके आने के थोड़ी देर बाद योगेंद्र यादव भी कोर्ट पहुंचे. यादव सीधे कोर्ट रूम के अंदर गए और केजरीवाल के पास जाकर बैठे. इस दौरान पहले तो दोनों नेता एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराए फिर हाथ मिलाकर अभिवादन किया. केजरीवाल और योगेंद्र को एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया.
गौरतलब है कि 12 दिनों के प्रवास और केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक के पद से हटाने की साजिश जैसे आरोपों को झेल चुके योगेंद्र यादव के बीच यह पहली मुलाकात थी. योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी पीएसी के हटा दिया गया है, वहीं सोमवार को बंगलुरु से केजरीवाल की वापसी के बाद योगेंद्र-प्रशांत के तेवर थोड़े नरम पड़े हैं.
बताया जाता है कि सोमवार रात प्रशांत भूषण ने केजरीवाल से मिलने के लिए एसएमएस के जरिए समय मांगा है, वहीं खबरों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने आशुतोष, संजय सिंह, कुमार विश्वास और आशीष खेतान को भूषण-योगेंद्र के साथ पैचअप के लिए अधिकृत किया है. सोमवार देर रात केजरीवाल से मिलने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने योगेंद्र यादव के घर पर भी बैठक की थी.