लंदन के अंडरग्राउंड ट्रेन में धमाके के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने का अलर्ट जारी किया है. CISF ने जवानों को कहा है कि बड़े स्तर पर मेट्रो के आने और जाने वाले गेट पर निगरानी रखी जाए, साथ ही सामान की चेकिंग और ज्यादा करने के निर्देश दिए गए हैं.
लंदन के अंडरग्राउंड ट्रेन में एक कंटेनर में विस्फोट होने के बाद वहां पर भगदड़ मच गई और करीब 20 से ज्यादा लोग इस धमाके में झुलस गए. यह घटना दक्षिणी लंदन के पार्सन्स ग्रीन इलाके की है.
जानकारी के मुताबिक प्लास्टिक की बाल्टी जैसी चीज में आग जलती दिखाई दी. तस्वीरों में एक बैग भी दिखाई दे रहा था. धमाके के कारण के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. धमाका सुबह 8.20 बजे हुआ है.
ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक पुलिस अधिकारी और एंबुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं. पूरे मामले की जांच में लंदन पुलिस जुटी है. ट्रेन सर्विस को फिलहाल रोक दिया गया है.
#FirstVisuals Officers&ambulance staff on the scene following reports on social media of an"explosion"in a London underground train carriage pic.twitter.com/Rykkco7euS
— ANI (@ANI) September 15, 2017
घटना के बाद पूरे स्टेशन को पुलिस ने घेर लिया है. ट्रेन और स्टेशन की सघन तलाशी ली जा रही है. धमाके के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी. पुलिस ने लोगों को स्टेशन से दूर रहने की सलाह दी है.