दिल्ली सचिवालय के बाहर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पुरानी वैगनआर कार चोरी हो जाने के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतने सुरक्षित इलाके से, जहां पर पुलिस का पहरा है सीएम की कार कैसे चोरी हो गई? मामले को लेकर के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखकर दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी चिंता जताई है.
उपराज्यपाल को लिखे गए खत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जिस राज्य में मुख्यमंत्री की गाड़ी चोरी हो जाए उस राज्य की जनता अपने जान-माल की सुरक्षा कैसे करेगी? अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि सचिवालय के बाहर से उनकी गाड़ी का चोरी हो जाना बहुत बड़ी बात नहीं है, लेकिन दिल्ली सचिवालय के सामने से एक मुख्यमंत्री की गाड़ी का चोरी हो जाना राज्य में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती हुई तस्वीर का सबूत है.
अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा है कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी बिगड़ गई है और महिलाओं के खिलाफ हिंसा, चोरी, झपटमारी, डकैती और ड्रग्स की घटनाओं में इजाफा हो रहा है.
केजरीवाल ने यहां तक लिखा कि, 'मुझे पता है कि इस चिट्ठी के बाद दिल्ली पुलिस जल्दी से कागजों में आंकड़े जारी कर यह साबित करने की कोशिश करेगी कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिनभर जनता के बीच रहते हैं, इसलिए उपराज्यपाल को जनता से पूछना चाहिए कि आखिर राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति कितनी बदतर हो चुकी है.
उपराज्यपाल को लिखे खत में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है और मुख्यमंत्री की गाड़ी चोरी की घटना के बाद जनता का विश्वास और भी ज़्यादा हिल गया है.
उपराज्यपाल को नसीहत देते हुए मुख्यमंत्री ने चिट्ठी में लिखा है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था और पुलिस सीधे-सीधे उनके अधीन आते हैं, इसलिए वह इस मामले में जल्दी से ठोस कदम उठाएं. साथ ही, अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को इन मामलों में पूरी मदद देने का भी आश्वासन दिया है.