दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस को सजाने-संवारने के बाद अब एनडीएमसी ने नई दिल्ली के दो अन्य महत्वपूर्ण स्थानों- खान मार्केट और गोल मार्केट का भी कायाकल्प करने का फैसला किया है. योजना के अनुसार एनडीएमसी ने दोनों मार्केटों को शहर के सांस्कृतिक मूल्य के साथ पर्यटक और शॉपिंग केंद्र के रूप में पुनर्विकसित करने के लिए एक वास्तुकार एवं सलाहकार की नियुक्ति की है.
डिजाइन योजना के अनुसार गोल मार्केट में एक 3डी संग्रहालय और एक 10 मंजिला शॉपिंग परिसर भी बनाया जाएगा. गोल मार्केट में संग्रहालय लुटियंस की दिल्ली का इतिहास बताएगा और इसमें पुरावशेषों की तस्वीरें भी होंगी. एनडीएमसी के अध्यक्ष जलज श्रीवास्तव ने कहा कि संग्रहालय के 3डी स्वरूप से पर्यटक जीवंत महसूस करेंगे. संग्रहालय लुटियंस की दिल्ली में इसकी शुरुआत से हुई महत्वपूर्ण घटनाओं को बयां करेगा.
एनडीएमसी ने शहीद भगत सिंह मार्ग पर एक 10 मंजिला नाइट मार्केट की भी योजना बनाई है. यह बहुमंजिला इमारत 24 घंटे सातों दिन चलने वाले शॉपिंग मॉल्स में से एक सिंगापुर के मुस्तफा सेंटर की तर्ज पर एक शॉपिंग सेंटर के रूप में काम करेगी. एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि यह परिसर सारी रात खुला रहेगा.
श्रीवास्तव ने बताया कि योजना इन बाजारों को पर्यटक एवं शॉपिंग केंद्र में तब्दील करने की है, जिसमें सांस्कृतिक मूल्य भी होगा. इसी तरह खान मार्केट में एक वाणिज्यिक सामुदायिक केंद्र, अंडरग्राउंड पार्किंग सुविधा, सेंट्रल एसी प्लांट और एक अपगामी शोधन पार्क होगा.