दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भरपूर प्रयास कर रहे हैं. इसी के तहत बुधवार को केजरीवाल एफएम रेडियो के माध्यम से जनता से अपने मन की बात करेंगे.
उम्मीद जताई जा रही है कि केजरीवाल दिल्ली की जनता के सामने चुनावों को लेकर अपने अपनी राय रखेंगे. इस कार्यक्रम को एक निजी एफएम चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल लोगों से बातें भी करेंगे.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर 'मन की बात' कहने का चलन शुरू किया था.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मंडावली में रैली कर बीजेपी पर हमला बोला. पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को धोखेबाज बताते हुए कहा कि भगवा पार्टी कभी काला धन वापस नहीं ला सकती.
रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 28 सीटों में दिल्ली को 49 दिनों की ही सरकार मिल सकती थी. उन्होंने कहा कि जनता 50 सीटें देगी, तो आम आदमी पार्टी पांच साल डटकर काम करेगी.