प्याज तो तेवर दिखा ही रहा था लेकिन अब टमाटर ने ऐसा झटका दिया कि लोग बेहाल है. दिल्ली में टमाटर के दाम खुदरा बाजार में 90 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं.
अंडों और आलू के दाम भी बढ़े
टमाटर के अलावा अंडों के दाम में पिछले कुछ दिनों से 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. प्याज के बाद गोभी, गाजर, बैंगन, मूली, मटर के दाम तो चढ़े ही लेकिन आम लोगों की सब्जी माना जाने वाला आलू भी आंखें दिखाने लगा. टमाटर इस कदर लाल हुआ कि उसे खरीदना लक्जरी माना जा रहा है. महंगाई की इस मार से ग्राहक और दुकानदार दोनों परेशान हैं.
टमाटर निर्यात पर पाबंदी की मांग
पंजाब के व्यापारियों ने कहा है कि टमाटर के बढते दाम पर अंकुश लगाने के लिये पाकिस्तान को अटारी-वाघा सीमा के रास्ते होने वाले निर्यात पर पाबंदी लगानी चाहिए. अमृतसर के सूखे मेवे और किराना एसोसिएशन परिसंघ के अध्यक्ष अनिल मेहरा ने कहा कि सीमित आपूर्ति से टमाटर की बढ़ती कीमत पर अंकुश लगाने के लिये भारत सरकार को अटारी-वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान को होने वाले टमाटर के निर्यात को कुछ समय के लिये रोक देना चाहिए. व्यापारियों ने कहा कि हालांकि, टमाटर के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से कुछ व्यापारियों को नुकसान होगा लेकिन इससे इससे दाम नीचे लाने में मदद मिलेगी.