scorecardresearch
 

पठानकोट के बाद दिल्ली एयरबेस को निशाना बना सकते हैं आतंकी, अलर्ट जारी

भारतीय वायु सेना ने दिल्ली गुड़गांव बॉर्डर पर स्थित रजोकरी स्टेशन पर आतंकी हमले की चेतावनी दी है. यह कैंप नेशनल हाईवे 8 पर बने एयरबेस के पास स्थित है. वासु सेना ने गुड़गांव प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों पर असंतोष जताया है.

Advertisement
X
दिल्ली के एयरबेस पर मंडरा रहा है खतरा
दिल्ली के एयरबेस पर मंडरा रहा है खतरा

Advertisement

पठानकोट एयरबेस पर खतरनाक आतंकी हमले के तार अबतक पूरी तरह खुल भी नहीं पाए हैं कि भारतीय वायु सेना ने दिल्ली गुड़गांव बॉर्डर पर स्थित रजोकरी स्टेशन पर खतरे की चेतावनी दी है.

भारतीय वायु सेना ने गुड़गांव प्रशासन को लिखकर धानचिरी कैंप पर होने वाली सभी वाणिज्यिक गतिविधियां रोकने को कहा है. यह कैंप नेशनल हाईवे 8 पर बने एयरबेस के पास स्थित है. वासु सेना ने गुड़गांव प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों पर असंतोष जताया है.

यह कदम सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग द्वारा देश के मिलिट्री कैंपों की सुरक्षा का जायजा लेने की बात कहे जाने के बाद उठाया गया है. आर्मी चीफ ने मिलिट्री बेस के पास होने वाली कमर्शियल गतिविधियों को बेस कैंपों की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था.

धानचिरी कैंप में नहीं हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
यह एयरबेस दिल्ली के अधीन आता है लेकिन इसकी दक्षिण-पश्चिम सीमा गुड़गांव में आती है. धनचिरी कैंप 60 एकड़ का प्लॉट है जिसका मालिकाना हक हरियाणा के पर्यटन विभाग के पास है. ये प्लॉट अकसर निजी संस्थाओं और लोगों को सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए किराए पर दिया जाता है. सूत्रों का कहना है कि इस इलाके की सुरक्षा में कमी ही सुरक्षा सेनाओं के लिए खतरा बन जाता है.

Advertisement

आपराधिक गतिविधियों का अड्डा है धनचिरी
धनचिरी इलाके में रोशनी के भी अच्छे इंतजाम नहीं किए गए हैं जिससे ये असामाजिक तत्वों और सेक्स वर्कर की पनाहगाह बन जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में छोटी आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं.

दिल्ली कैंट के एयरबेस पर आतंकी खतरा
पठानकोट एयरबेस पर आंतकी हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. एजेंसियों को जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों के राजधानी दिल्ली में छुपे होने की खबर भी मिली है. इंटेलिजेंस से खबर मिली है कि आतंकी दिल्ली के रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं. उन्होंने गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली कैंट एरिया के एयरबेस को निशाना बनाए जाने की चेतावनी भी दी है.

Advertisement
Advertisement