पठानकोट एयरबेस पर खतरनाक आतंकी हमले के तार अबतक पूरी तरह खुल भी नहीं पाए हैं कि भारतीय वायु सेना ने दिल्ली गुड़गांव बॉर्डर पर स्थित रजोकरी स्टेशन पर खतरे की चेतावनी दी है.
भारतीय वायु सेना ने गुड़गांव प्रशासन को लिखकर धानचिरी कैंप पर होने वाली सभी वाणिज्यिक गतिविधियां रोकने को कहा है. यह कैंप नेशनल हाईवे 8 पर बने एयरबेस के पास स्थित है. वासु सेना ने गुड़गांव प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों पर असंतोष जताया है.
यह कदम सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग द्वारा देश के मिलिट्री कैंपों की सुरक्षा का जायजा लेने की बात कहे जाने के बाद उठाया गया है. आर्मी चीफ ने मिलिट्री बेस के पास होने वाली कमर्शियल गतिविधियों को बेस कैंपों की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था.
धानचिरी कैंप में नहीं हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
यह एयरबेस दिल्ली के अधीन आता है लेकिन इसकी दक्षिण-पश्चिम सीमा गुड़गांव में आती है. धनचिरी कैंप 60 एकड़ का प्लॉट है जिसका मालिकाना हक हरियाणा के पर्यटन विभाग के पास है. ये प्लॉट अकसर निजी संस्थाओं और लोगों को सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए किराए पर दिया जाता है. सूत्रों का कहना है कि इस इलाके की सुरक्षा में कमी ही सुरक्षा सेनाओं के लिए खतरा बन जाता है.
आपराधिक गतिविधियों का अड्डा है धनचिरी
धनचिरी इलाके में रोशनी के भी अच्छे इंतजाम नहीं किए गए हैं जिससे ये असामाजिक तत्वों और सेक्स वर्कर की पनाहगाह बन जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में छोटी आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं.
दिल्ली कैंट के एयरबेस पर आतंकी खतरा
पठानकोट एयरबेस पर आंतकी हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. एजेंसियों को जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों के राजधानी दिल्ली में छुपे होने की खबर भी मिली है. इंटेलिजेंस से खबर मिली है कि आतंकी दिल्ली के रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं. उन्होंने गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली कैंट एरिया के एयरबेस को निशाना बनाए जाने की चेतावनी भी दी है.