scorecardresearch
 

एयरपोर्ट लाइन चलाने के लिए तैयार DMRC

दिल्ली मेट्रो ने शनिवार को संकेत दिया कि वह 100 कर्मचारियों की एक टीम बनाकर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लिंक पर संचालन शुरू करने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
X

दिल्ली मेट्रो ने शनिवार को संकेत दिया कि वह 100 कर्मचारियों की एक टीम बनाकर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लिंक पर संचालन शुरू करने की तैयारी कर रही है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने दिल्ली मेट्रो को नोटिस भेजा है कि वह परियोजना का संचालन नहीं करेगी. एक बयान में कहा गया है, 'दिल्ली मेट्रो ने ऐसी सभी जरूरी व्यवस्थाएं करनी शुरू कर दी है कि यदि जरूरत हुई तो वह एयरपोर्ट एक्सप्रेस लिंक के संचालन की जिम्मेदारी उठा लेगी.' रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की अगुवाई वाली दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड (डीएएमईपीएल) ने 27 जून को दिल्ली मेट्रो को एक नोटिस भेज कर सूचित किया था कि वह शनिवार रात से लाइन का संचालन बंद कर देगी. दिल्ली मेट्रो के अध्यक्ष मंगू सिंह ने आपात स्थिति से निपटने के लिए सात अधिकारियों की एक कोर समिति का भी गठन किया है. बयान में कहा गया है कि रेलगाड़ियों के संचालन के लिए सभी सम्बंधित विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. इसमें कहा गया है, 'सभी प्रकार की मेट्रो प्रणालियों के रखरखाव और संचालन में प्रशिक्षित इन अधिकारियों ने एयरपोर्ट लाइन का और स्थिति का जायजा ले लिया है.' एक समर्पित टीम के साथ एक ऑपरेशन कंट्रोल मैनेजर की नियुक्ति की जाएगी, जो लाइन के निगरानी केंद्र आपरेशंस कंट्रोल सेंटर्स (ओसीसी) की जिम्मेदारी सम्भालेंगे. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लिंक का ओसीसी द्वारका सेक्टर 21 में स्थित है. बयान के मुताबिक रियायतग्राही द्वारा स्टेशन प्रबंधन और रेलगाड़ी संचालन में नियुक्त वर्तमान कर्मचारी दिल्ली मेट्रो टीम की देखरेख में अपनी वर्तमान जिम्मेदारी पर काम करते रहेंगे. दिल्ली मेट्रो के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को यह तय किया कि नोटिस रियायत ग्राही समझौता और मध्यस्थता की चल रही प्रक्रिया का उल्लंघन है. बोर्ड ने नोटिस को रद्द करने का फैसला किया और रियायतग्राही से संचालन जारी रखने के लिए कहा है. बयान में कहा गया है कि यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो दिल्ली मेट्रो जनहित में जिम्मेदारी अपने हाथ में लेने और लाइन का संचालन करने के लिए तैयार है. ढांचे में कुछ गम्भीर खामी का पता चलने के बाद दिल्ली मेट्रो और डीएएमईपीएल में मतभेद उभर गया है. पिछले साल आठ जुलाई को एयरपोर्ट मेट्रो लाइन का संचालन रोक दिया गया था, जिसे जनवरी में फिर से शुरू किया गया.

Advertisement
Advertisement