राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी में 'साक्षी हत्याकांड' के बाद एक और सनसनीखेज वारदात साउथ दिल्ली में नेब सराय थाना क्षेत्र के राजू पार्क इलाके से सामने आई है. यहां चाकू से ताबड़तोड़ वार करके युवक की हत्या कर दी गई है. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि दो लोग एक युवक को चाकू से गोद रहे हैं.
बताया जा रहा है उसके शरीर पर एक दर्जन से ज्यादा जख्म के निशान मिले हैं. मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई है, वह राजू पार्क इलाके का रहने वाला था. मृतक के रिश्तेदार का कहना है कि जिस जगह पर चाकू मारकर सचिन की हत्या की गई है, वहां अक्सर दबंग लड़के घूमते रहते हैं. मगर, पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होने से इनके हौसले बुलंद रहते हैं.
'कॉल करने के काफी देर बाद आई पुलिस'
उन्होंने बताया कि सचिन पर हमले के बाद पुलिस को कॉल की गई थी, लेकिन वो काफी देर बाद आई. इसकी वजह से घायल का ज्यादा खून बह गया और उसे हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
देखिए वीडियो...
इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि सचिन राजू पार्क के सी-ब्लॉक का रहने वाला था. नेबसराय थाना की पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए छानबीन कर रही है.
साहिल ने की थी साक्षी की हत्या
बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में 20 साल के साहिल ने साक्षी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. उसने बेरहमी से 20 से ज्यादा वार किए थे. इसके बाद उसने कई बार नाबालिग लड़की को पत्थरों से कुचला. पुलिस ने साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था. इस मर्डर केस के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया.
(इनपुट- अमरदीप कुमार)