दिल्ली में सफाई कर्मचारियों की लगभग हफ्ते भर चली हड़ताल के बाद अब एमसीडी के दूसरे कर्मचारी भी उसी राह पर चलने जा रहे हैं.
दरअसल हड़ताल के बाद हर बार सफाई कर्मचारियों को सैलरी मिल जाती है, लेकिन एमसीडी के दूसरे विभागों के कर्मचारियों का सैलरी संकट जस का रस रहता है. इसी वजह से एमसीडी मुख्यालय में काम करने वाले कर्मचारी अपने बकाया वेतन और एरियर को लेकर बुधवार को हड़ताल करने जा रहे हैं.
यूनाइटेड फ्रंट के बैनर तले एमसीडी का क्लर्कियल स्टाफ, डॉक्टर, इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार सुबह 10 बजे से सिविक सेंटर पर धरना देंगे. इनकी मांग है कि वेतन और एरियर का वक्त पर भुगतान हो, रिटायर्ड कर्मचारियों को समय से पेंशन मिले, रिटायर्ड और वर्तमान कर्मचारियों की कैशलेस स्कीम को लागू किया जाए, कच्चे कर्मचारियों को नौकीरी पक्की की जाए.