scorecardresearch
 

जीबी रोड से सात साल बाद निकल कर नई जिंदगी शुरू करेगी अनुषा, DCW ने की मदद

अनुषा जल्द दिल्ली छोड़कर कर्नाटक चली जाएगी, जहां वह अपने एक साल के बेटे के साथ एक नया जीवन शुरू करेगी.

Advertisement
X
दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति जयहिंद
दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति जयहिंद

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग की मदद से 24 साल की अनुषा (नाम परिवर्तित) 7 साल बाद जीबी रोड से निकालकर एक नई जिंदगी शुरू करने जा रही है. अनुषा जल्द दिल्ली छोड़कर कर्नाटक चली जाएगी, जहां वह अपने एक साल के बेटे के साथ एक नया जीवन शुरू करेगी. अनुषा जीबी रोड पर कोठा नंबर 50 में रहती थी.

अनुषा बीएससी ग्रेजुएट है और इंग्लिश अच्छे से बोल व पढ़ लेती है. अनुषा को करीब सात साल पहले कर्नाटक से काम दिलाने के लालच में एक व्यक्ति ने जीबी रोड पर 50 हजार रुपये में बेच दिया था. पहले दिन से ही अनुषा जीबी रोड पर नहीं रहना चाहती थी, लेकिन जिस महिला ने अनुषा को 50 हजार रुपये में खरीदा था, उसके 50 हजार रुपये वापस चुकाने में उसे चार साल लग गए. चार साल बाद जीबी रोड पर रहने वाले अशोक (नाम परिवर्तित) के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी.

Advertisement

अनुषा ने बताया कि उसने और अशोक ने मिलकर फैसला किया था कि वो जीबी रोड से निकलकर कोई दूसरा काम कर लेंगे. लेकिन अशोक को जुआ खेलने और शराब की लत थी. अनुषा जीबी रोड से जो पैसे कमाती थी, अशोक सारे पैसे छीन लेता था और उसके साथ बहुत मारपीट भी करता था. इसी दौरान अनुषा के एक बच्चा भी हो गया.

आखिरकार अनुषा ने तीन साल बाद अशोक को छोड़ने का फैसला किया और तीन महीने पहले अपने बच्चे को कर्नाटक में अपने परिवार के पास भेज दिया. अब अनुषा जीबी रोड को छोड़कर हमेशा के लिए जाना चाह रह थी, लेकिन अशोक इसके के लिए तैयार नहीं था. तीन दिन पहले अनुषा जीबी रोड के कोठे से निकली तो अशोक उसके पीछे- पीछे आ गया और उसके बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए वापस ले जाने लगा.

अनुषा ने मदद के लिए तुरंत दिल्ली महिला आयोग की वीमेन हेल्पलाइन 181 पर कॉल की. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिंद के निर्देश पर आयोग के मोबाइल हेल्पलाइन (एमएचएल) की टीम को अनुषा के पास उसकी मदद के लिए भेजा गया. अनुषा ने आयोग की टीम को अपनी सारी कहानी बताई. आयोग की टीम ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया. इसी दौरान अशोक वहां से भाग गया. अशोक अपराधी किस्म का व्यक्ति है. उस पर पहले से कई केस चल रहे हैं और पुलिस को उसकी तलाश भी थी. पुलिस ने आखिरकार अशोक को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

अनुषा ने जीबी रोड के कोठे से सारा सामान निकाल लिया और दिल्ली एक इलाके में कुछ दिन के लिए रह रही है. अनुषा का कहना है कि जल्द ही वह यहां से निकल कर कर्नाटक वापस चली जाएगी और वहां अपने बच्चे के साथ एक नई शुरुआत करेगी.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिंद ने बताया कि अनुषा 24 घंटे डीसीडब्ल्यू की काउंसलर के संपर्क है. आयोग की काउंसलर नियमित रूप से उसकी काउंलिंग कर रही है. अनुषा को कहा गया है कि उसे किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो तुरंत आयोग की काउंसलर से संपर्क करे, आयोग की तरफ से उसकी हर संभव मदद की जाएगी.

Advertisement
Advertisement