scorecardresearch
 

दिल्ली में टमाटर के बाद अब प्याज के दामों में बेतहाशा इजाफा

सबसे पहले प्याज के थोक भाव पर नज़र डालते हैं. पिछले हफ्ते तक गाजीपुर मंडी में 20 रुपये प्रति किलो बिक रहे प्याज की कीमत आज पांच अगस्त को 25 से 27 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.

Advertisement
X
टमाटर के बाद प्याज के दामों में इजाफा
टमाटर के बाद प्याज के दामों में इजाफा

Advertisement

देश की राजधानी में टमाटर के आग लगाने वाले दाम का असर अब प्याज पर भी पड़ने लगा है. दिल्ली की गाजीपुर मंडी में प्याज के दाम में बेहताशा बढ़त देखने मिल रही है. 'आजतक' की टीम ने गाजीपुर मंडी में थोक में सब्जियां बेचने वाले व्यापरियों से बातचीत के अलावा पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों के खुदरा बाजार का दौरा किया, जहां जनता टमाटर के साथ-साथ प्याज के बढ़े हुए दामों से हलाकान है.

सबसे पहले प्याज के थोक भाव पर नज़र डालते हैं. पिछले हफ्ते तक गाजीपुर मंडी में 20 रुपये प्रति किलो बिक रहे प्याज की कीमत आज पांच अगस्त को 25 से 27 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. महंगाई की मार झेल रही आम जनता अब मंडी का रुख करने लगी है. बुरा हाल उन लोगों का है, जो लोकल बाजार में फुटकर प्याज 40 रुपये प्रति किलो तक खरीद रहे हैं.

Advertisement

गाजीपुर मंडी सब्जी खरीदने आए वेद प्रकाश ने बताया कि बढ़े हुए दामों से परेशान होकर आज उन्होंने पांच किलो प्याज खरीदा है. उनका कहना है कि मंडी के अंदर उन्हें टमाटर के फुटकर दाम और लोकल बाजार के फुटकर दाम में कोई फर्क नजर नही आया. वहीं, मंडी में सब्जियां खरीद रहे दीपक ने बताया कि प्याज और टमाटर की महंगाई ने थाली का स्वाद पूरी तरह बिगाड़ दिया है.

पिछले एक महीने से टमाटर के दाम में कोई कमी नहीं आई है. आलम यह है कि गाजीपुर मंडी में भी टमाटर का फुटकर दाम 65 से 70 रुपये किलो है. व्यापरियों के मुताबिक दिल्ली में फिलहाल शिमला और बंगलुरु के टमाटर की बिक्री ज्यादा है. हालांकि मंडी में टमाटर का थोक का भाव 50 रुपये के आसपास है, जिसकी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फुटकर बिक्री 80 रुपये प्रति किलो तक हो रही है.

पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी के महंगे प्याज और टमाटर से परेशान कुलविंदर गाजीपुर मंडी में अक्सर सब्जियां खरीदने आते हैं. कुलविंदर ने बताया कि एक महीने से महंगा टमाटर खरीदना पड़ रहा है, जिसके चलते उनका बजट बिगड़ गया है और त्योहार मनाना भी मुश्किल हो रहा है. गाजीपुर मंडी के बाद 'आजतक' की टीम ने लक्ष्मी नगर इलाके का दौरा किया, तो प्याज और टमाटर के दाम सुनकर बेहद हैरानी हुई. प्याज 40 रुपये प्रति किलो तो टमाटर 80 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा था.

Advertisement

लक्ष्मी नगर में रहने वालीं नीलम शर्मा बताती हैं कि महंगे टमाटर की वजह से उनका महीने भर का बजट हफ्ते भर के बजट में सिमट कर रह गया है. उनका कहना है कि थाली में स्वाद बनाए रखने के लिए वो प्याज और टमाटर खरीदना बंद नहीं कर सकती हैं, लेकिन अब 3 टमाटर की जगह डेढ़ टमाटर से काम चलाना पड़ रहा है. नीलम ने सरकार से ज़रूरी कदम उठाने की अपील भी की है. फिलहाल गाजीपुर मंडी में व्यापारियों के मुताबिक फसल खराब होने की वजह से अगस्त के महीने में प्याज और टमाटर महंगे रह सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement