दिल्ली नगर निगम में 6 जनवरी को सदन की पहली बैठक के दौरान हंगामे की तस्वीरें सामने आई थीं. अब इस मामले में आम आदमी पार्टी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अंगूठे में चोट खाने वाले आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रवीण कुमार ने कमला नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस शिकायत में आम आदमी पार्टी के पार्षद ने BJP सांसदों और BJP पार्षदों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है.
दिल्ली में मेयर पद के चुनाव के लिए शुरू हुई नगर निगम की कार्यवाही को हंगामे के बाद स्थगित कर दिया गया था. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों में जमकर हाथापाई और मारपीट हो गई थी. इस बीच सदन में कई पार्षदों को कुर्सियां उठाकर एक-दूसरे को मारते हुए भी देखा गया था. टेबल पर खड़े होकर पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी के सामने जमकर नारेबाजी की. इसके बाद दोनों पार्टियों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया था.
नगर निगम मेयर चुनाव से पहले हंगामा
नगर निगम की कार्यवाही में शुक्रवार को दिल्ली के मेयर का चुनाव होना था, लेकिन उससे पहले पीठासीन अधिकारी को चुना गया और उसके बाद पीठासीन अधिकारी ने सबसे पहले मनोनीत पार्षदों को शपथ लेने के लिए बुलाया.
इसको लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था. जैसी ही पीठासीन ने मनोनीत पार्षदों को बुलाया, आप नेता मुकेश गोयल ने खड़े होकर इसका विरोध करते हुए कहा कि ऐसा तो बीते 15 साल से होते हुए आया है, अब इसको बदलना होगा. उसके बाद आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया.
आरोप-प्रत्यारोप का दौर
दरअसल दिल्ली में मेयर के चुनाव में हार-जीत बहुत ही कम अंतर से होनी है, इसको लेकर दोनों ही पार्टियां जोड़तोड़ में जुटी हैं. मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाने को लेकर आप की ओर से आरोप लगाया गया कि बीजेपी 10 मनोनीत पार्षदों को वोटिंग का अधिकार देने की साजिश रच रही है.
मनोज तिवारी ने लगाया गुंडागर्दी का आरोप
आम आदमी पार्टी के पार्षदों की धक्का मुक्की के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल की पार्टी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया था. ट्वीट कर AAP पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि '49 से 134 होते ही आप के पार्षदों ने शुरू की गुंडागर्दी. धक्के मारना, लड़ना झगड़ना, कानून को ना मानना ये ही सच है इस गुंडा पार्टी का. केजरीवाल खुद अपने घर बुला कर अफसर और नेताओं को धमकाते और पिटवाते हैं तो उनके चेलों से और क्या उम्मीद कर सकते हैं.'