दिल्ली में सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तनातनी की वजह से कोई भी अधिकारी खुद से फैसले नहीं ले रहा है.
दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी केके शर्मा ने इस वजह से सभी विभागों के प्रमुखों को चेतावनी जारी की है. चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि कोई भी विभागाध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभा रहा और अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने के बजाय फाइलों को वित्त विभाग के पास भेज रहे हैं.
अधिकारियों की वजह से हुई काम देरी
केके शर्मा ने कहा कि अधिकारियों के इस रवैये की वजह से न सिर्फ काम में देरी हो रही है बल्कि समाज कल्याण और दूसरे कार्यक्रमों में इसका असर दिख रहा है.
सिसोदिया की सहमति से जारी की गई चेतावनी
सभी विभागों के प्रमुखों को जारी चेतावनी में शर्मा ने कहा कि वित्त विभाग को फाइलें भेजने के बजाय वे अपने अधिकारों के तहत आने वाली निर्धारित सीमा तक के खर्च पर खुद फैसले लें. उन्होंने बताया कि यह चेतावनी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सहमति के बाद जारी की गई है.
बता दें कि सभी विभागों के प्रमुखों को विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये तक खर्च करने का अधिकार है, लेकिन सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटते हुए फाइलों को वित्त विभाग के पास भेज रहे हैं.