scorecardresearch
 

आज फिर नहीं चुना गया दिल्ली का मेयर, आम आदमी पार्टी ने किया सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान

दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव आज भी नहीं हो सका. 250 सदस्यीय सदन की महीनेभर में ये तीसरी बैठक थी. लेकिन यह भी हंगामे की भेंट चढ़ गई. इससे पहले 6 जनवरी और 24 जनवरी को हंगामे के चलते बैठक स्थगित हो गई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के नए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज तीसरी बार भी टल गए. आज बैठक में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने ऐलान किया कि मेयर और डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के लिए एल्डरमैन (मनोनीत पार्षद) मतदान करेंगे. उनके इस ऐलान के बाद ही सदन में हंगमा शुरू हो गया, जिसके बाद आज भी चुनाव अगली तारीख तक टाल दिए गए.

Advertisement

आज की कार्यवाही में पीठासीन अधिकारी ने कहा कि मेयर-डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना है. आप सभी से सदन की गरिमा बनाये रखने की अपील करती हूं. मेयर-डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी तीनों के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे. एल्डरमैन की मतदान करने के ऐलान के साथ ही सदन में हंगामा शुरू हो गया. फैसले पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई. AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की बेईमानी सामने आ गई है. बीजेपी संविधान के खिलाफ मनोनीत सदस्यों से वोट करा रही है.

इसके साथ ही AAP नेता आतिषी ने एमसीडी मेयर चुनाव सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पार्टी आज ही मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी. पिछली बार डॉ. शैली ओबरॉय ने अपनी याचिका वापस ले ली थी. उस समय सीजेआई की अगुआई वाली पीठ ने उन्हें कहा था कि चुनाव की तारीखें घोषित ही चुकी हैं. आशंका के आधार पर हम याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकते. भविष्य में कोई दिक्कत होने पर आप यहां आ सकती हैं.

Advertisement

बैठक से पहले बीजेपी अपने पार्षदों को लेकर सामने आई और कहा कि इन्हें आम आदमी पार्टी के नेता प्रलोभन दे रहे हैं. वार्ड 61 के पार्षद धर्मवीर बताया कि AAP के सचिन शर्मा उनके पास आए थे. उनकी दुर्गेश पाठक से बात हुई थी. इसके अलावा वार्ड 163 संगम विहार से पार्षद चंदन सामने आए. उन्होंने कहा कि उन्हें 2 करोड़ का ऑफर किया गया. मना करने पर 4 करोड़ ऑफर किए गए. कृष्णा नगर से बीजेपी पार्षद संदीप कपूर ने आरोप लगाया कि 31 जनवरी को आम आदमी पार्टी के नेता रमेश पंडित का कॉल आया कि आप पार्टी जॉइन कर लो.

वहीं, आम आदमी पार्टी की विधायक और प्रवक्ता आतिषी ने BJP पर चोर दरवाजे से अलग-अलग राज्यों में ऑपरेशन लोटस के तहत सरकार बनाने का आरोप लगाया. आतिषी ने आरोप लगाया कि BJP की पीठासीन अधिकारी बार-बार चुनाव टाल रहीं हैं, क्योंकि BJP अबतक AAP पार्षद खरीद नहीं पाई. पार्टी ने आरोप लगाया कि BJP आज आम आदमी पार्टी पर पार्षद तोड़ने का आरोप लगा रही है. ये उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहे हैं. ये आरोप झूठा है. इस झूठे आरोप के बहाने BJP आज भी मेयर के चुनाव को स्थगित करेगी. BJP को जनता का फैसला मानकर, मेयर बनने देना चाहिए.

Advertisement

DMC अधिनियम 1957 के मुताबिक मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव निकाय चुनावों के बाद होने वाले पहले सदन में होता है. लेकिन नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने हो चुके हैं और दिल्ली को अभी मेयर मिलना बाकी है. इससे पहले 6 जनवरी और 24 जनवरी को दो सत्र हुए, लेकिन पीठासीन अधिकारी ने बीजेपी और AAP के सदस्यों के बीच हंगामे और नोकझोंक के बाद सत्र मेयर का चुनाव कराए बिना स्थगित कर दिए.

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने LG से 6 फरवरी की तारीख तय करने की सिफारिश की थी. आज मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए पार्षद मतदान करेंगे. इससे पहले MCD के 250 वार्डों में काउंसलर के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. 7 दिसंबर को नतीजे आए और AAP ने 134 सीटें जीतीं और MCD में बीजेपी के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया था. BJP को 104 सीटों पर जीत मिली थी.

6 जनवरी को सदन का पहला सत्र बुलाया गया था, लेकिन हंगामा होने से चुनाव नहीं हो सके. उसके बाद 24 जनवरी को दूसरे सत्र में मनोनीत सदस्यों के बाद निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली थी. इस दौरान बीजेपी सदस्यों ने AAP और अरविंद केजरीवाल के विरोध में नारेबाजी की और चैंबर से बाहर चले गए थे. वहीं, AAP सदस्यों ने करीब पांच घंटे तक सदन में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया था. पीठासीन अधिकारी और बीजेपी पार्षद सत्य शर्मा ने सदन को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया था.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार

राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत AAP के वरिष्ठ नेताओं ने सदन से बाहर आने के बाद कहा कि मेयर का चुनाव नहीं होने देने से भाजपा लोकतंत्र का गला घोंट रही है और एक खतरनाक परंपरा की शुरुआत कर रही है. आप नेता और पार्टी विधायक आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव जल्द से जल्द सुनिश्चित करने की अपील की थी. लेकिन कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया. बाद में AAP की मेयर उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और जल्द मेयर का चुनाव कराने की मांग की. अब मेयर के चुनाव के लिए सदन का तीसरा सत्र सोमवार को होने जा रहा है.

किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार?

MCD की स्थायी समिति के 6 सदस्य भी सदन के दौरान चुने जाने हैं. मेयर चुनाव में AAP की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय हैं. जबकि बीजेपी की रेखा गुप्ता उम्मीदवार हैं. डिप्टी मेयर के लिए बीजेपी से कमल बागड़ी और AAP से आले मोहम्मद इकबाल उम्मीदवार हैं. स्टैंडिंग कमेटी के 6 सीटों पर 7 उम्मीदवार हैं. इनमें बीजेपी से कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा का नाम है. AAP से आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी का नाम है.

Advertisement
Advertisement