scorecardresearch
 

हर जगह दिख रही निर्भया की डॉक्युमेंट्री, बीबीसी बोला- भारत में नहीं करेंगे प्रसारण

ब्रिटेन सहित दुनिया के कई देशों में निर्भया मामले पर बनी डॉक्युमेंट्री के प्रसारण के बाद बीबीसी ने अब कहा है कि वह भारत में इसका प्रसारण नहीं करेगी. बीबीसी का कहना है कि भारत में सरकार ने डॉक्युमेंट्री के प्रसारण पर पाबंदी लगा दी है, लिहाजा भारत में इसका प्रसारण नहीं किया जाएगा.

Advertisement
X
गैंगरेप का दोषी मुकेश सिंह
गैंगरेप का दोषी मुकेश सिंह

ब्रिटेन सहित दुनिया के कई देशों में निर्भया मामले पर बनी डॉक्युमेंट्री के प्रसारण के बाद बीबीसी ने अब कहा है कि वह भारत में इसका प्रसारण नहीं करेगी. बीबीसी का कहना है कि भारत में सरकार ने डॉक्युमेंट्री के प्रसारण पर पाबंदी लगा दी है, लिहाजा भारत में इसका प्रसारण नहीं किया जाएगा.

Advertisement

गृह मंत्रालय के साथ अपनी बातचीत में बीबीसी ने कहा कि सरकार के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए वह भारत में डॉक्युमेंट्री और गैंगरेप के आरोपी मुकेश सिंह के इंटरव्यू का प्रसारण नहीं करेगी. मीडिया संस्थान ने बताया कि उसने ब्रिटेन में स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे इस डॉक्युमेंट्री का प्रसारण किया है. खास बात यह है कि ब्रिटेन आदि देशों में प्रसारण के ठीक बाद डॉक्युमेंट्री को इंटरनेट पर भी अपलोड कर दिया गया है.

गौरतलब है कि डॉक्युमेंट्री के विवादों में आने और इस बाबत राज्यसभा में हंगामा होने के बाद गृह मंत्रालय ने बुधवार को बीबीसी से कहा था कि वह डॉक्युमेंट्री का कहीं सभी प्रसारण नहीं करे. हालांकि भारतीय समयानुसार गुरुवार तड़के दुनिया के कई देशों में इसका प्रसारण किया गया, लिहाजा गृह मंत्रालय मामले में फिल्म निर्माता लेसली उडवीन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की योजना बना रहा है.

Advertisement

करेंगे जरूरी कार्रवाई: बस्सी
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा, 'मामला सामने आया है और जो भी जरूरी कार्रवाई होगी वह निश्चित तौर पर की जाएगी. यह पहली बार नहीं है कि इंटरनेट पर ऑब्जेक्शनेबल चीज आई है. इंटरनेट पर डॉक्युमेंट्री को अपलोड किया गया है और यह अवमानना है. एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी. जो सही प्रक्रिया है उसे फॉलो किया जाएगा.'

'हमें बस न्याय चाहिए'
मामले में बुधवार को दिल्ली की एक अदालत ने भी डॉक्युमेंट्री के प्रसारण पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी, वहीं इस बीच निर्भया के पिता ने कहा कि उन्हें डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने पर कोई ऐतराज नहीं है, क्योंकि यह समाज का आईना है. निर्भया के पिता ने कहा, 'मुझे व्यक्ति‍गत तौर पर डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने पर कोई आपत्ति‍ नहीं है. यह समाज का आईना है. लेकिन अगर सरकार ने इस पर रोक लगाई है तो जरूर कोई ठोस कारण होगा.' जबकि निर्भया की मां ने निराशा जाहिर करते हुए कहा, 'लगता है कि लड़ते-लड़ते हम मर जाएंगे, लेकिन दोषि‍यों को सजा नहीं मिलेगी. हमें तो बस न्याय चाहिए.'

गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2012 की रात एक 23 वर्षीय छात्रा के साथ दक्षिणी दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने गैंगरेप किया था. लड़की फिल्म देखने के बाद अपने एक दोस्त के साथ वापस घर लौट रही थी. उसके दोस्त के साथ भी मारपीट की गई थी और दोनों को सड़क पर मरणासन्न हालत में फेंक दिया गया था. घटना में बुरी तरह घायल हुई छात्रा की 13 दिन बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी.

Advertisement

बस के ड्राइवर और गैंगरेप के दोषी मुकेश सिंह का विवादित डॉक्यूमेंट्री में इंटरव्यू लिया गया है. इसमें मुकेश ने रेप के लिए लड़की को ही दोषी बताया है. मुकेश ने कहा है कि लड़की को रेप के दौरान विरोध नहीं करना चाहिए था. अगर वह ऐसा नहीं करती तो उसकी जान बच सकती थी. मामले में तीन अन्य को दोषी ठहराया गया है और उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई है.

मुकेश सिंह की‍ टिप्पणी बात करने लायक नहीं: यूएन
इन सब के बीच संयुक्त राष्ट्र ने भी इंटरव्यू में मुकेश सिंह की टिप्पणी की निंदा की है. महासचिव बान-की-मून के प्रवक्ता स्टीफेन ने कहा कि दोषी की टिप्पणी इतनी घटिया है कि उस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती है. मैं इससे ज्यादा और इस बारे में कुछ नहीं कह सकता.

Advertisement
Advertisement