scorecardresearch
 

मेट्रो किराया बढ़ोतरी के खिलाफ AAP कार्यकर्ता बीजेपी सांसदों के घर जाकर करेंगे गांधीगीरी

मेट्रो के किराए में भारी बढ़ोतरी को लेकर अब आम आदमी पार्टी शनिवार से गांधीगीरी करेगी.

Advertisement
X
AAP कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भी किया प्रदर्शन
AAP कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भी किया प्रदर्शन

Advertisement

दिल्ली मेट्रो के किराए में भारी बढ़ोतरी के बाद जहां दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच वाकयुद्ध चल रहा है, वहीं आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच भी राजनीतिक लड़ाई जारी है. दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश के मुखिया गोपाल राय गुरुवार को आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर कार्यकर्ताओं के साथ जाकर धरने पर बैठे और बढ़े हुए किराए के खिलाफ प्रदर्शन किया. मेट्रो के किराए में भारी बढ़ोतरी को लेकर अब आम आदमी पार्टी शनिवार से गांधीगीरी करेगी.

सांसदों को पेश करेंगे गुलाब  

आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा है कि उनके तमाम कार्यकर्ता शनिवार से दिल्ली में बीजेपी के 7 सांसदों के घर जाकर उन्हें गुलाब का फूल भेंट करेंगे. आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार का आरोप है कि केंद्र सरकार के इशारे पर मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की गई है और इसी वजह से पार्टी और उसके कार्यकर्ता बीजेपी सांसदों के खिलाफ गांधीगीरी करके विरोध जताएंगे.

Advertisement

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की जनता ने विधायकों को चुना है, जो उनके लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं, इसी तरह दिल्ली की ही जनता ने यहां के सांसदों को चुना है, जो संसद और केंद्र सरकार में दिल्ली के प्रतिनिधि हैं. गोपाय राय ने कहा, ‘दिल्ली जनता ने आपको चुनकर संसद में भेजा है, आज दिल्ली की जनता बढ़े मेट्रो किराए से परेशान है तो आप ख़ामोश क्यों हैं?, चुने हुए प्रतिनिधियों की ज़िम्मेदारी निभाते हुए जनता के साथ खड़े होकर मेट्रो के बढ़े किराए को वापस कराएं.'  

शनिवार को आम आदमी पार्टी की गांधीगीरी की शुरुआत होगी बीजेपी सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के घर से. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रविवार को डॉक्टर हर्षवर्धन के घर जाकर उन्हें गुलाब का फूल देकर अपना विरोध प्रकट करेंगे.

रविवार को आप कार्यकर्ता बीजेपी सांसद महेश गिरी और उसके अगले दिन उदित राज के घर जाकर गांधीगीरी करेंगे. 21 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली BJP के मुखिया और सांसद मनोज तिवारी के घर भी जाएंगे और उन्हें गुलाब का फूल देकर मेट्रो में हुए किराए की बढ़ोतरी को लेकर विरोध जताएंगे. इस तरह से अगले 7 दिनों में पार्टी सातों बीजेपी के सांसदों को गुलाब का फूल देकर गांधीगीरी करते हुए अपना विरोध जताएगी.

Advertisement

मेट्रो किराया सत्याग्रह को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रदर्शन के दूसरे चरण की घोषणा की जिसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के सभी भाजपा सांसदों के घर का शांतिपूर्ण तरीक़े से घेराव करेंगे और उन्हें गुलाब फूल देकर उनसे कहेंगे कि ‘दिल्ली जनता ने आपको चुनकर संसद में भेज है, आज दिल्ली की जनता बढ़े मेट्रो किराए से परेशान है तो आप ख़ामोश क्यों हैं?, चुने हुए प्रतिनिधियों की ज़िम्मेदारी निभाते हुए जनता के साथ खड़े होकर मेट्रो के बढ़े किराए को वापस कराएं'.

 इन तारीखों पर बीजेपी सांसदों के आवास का घेराव होगा-

1.       14 अक्तूबर – डॉ. हर्षवर्धन

2.       15 अक्तूबर – महेश गिरी

3.       16 अक्तूबर – डॉ. उदित राज

4.       17 अक्तूबर – रमेश बिधूड़ी

5.       18 अक्तूबर – प्रवेश वर्मा

6.       20 अक्तूबर – मीनाक्षी लेखी

7.       21 अक्तूबर – मनोज तिवारी

Advertisement
Advertisement