मोदी सरकार के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने के फैसले के बाद देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स ने इलाज के लिए आने वाले मरीजों खुले रुपए की परेशानी से बचाने के लिए एक अच्छा फैसला लिया है. 10 और 11 नवंबर को एम्स में 500 रुपये तक की सभी ट्रीटमेंट मुफ्त होंगी.
बुधवार को एम्स प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि एम्स में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए 500 रुपये तक की जांच के लिए कोई शुल्क अदा नहीं करना होगा. इसके अलावा व्यक्तिगत तौर पर एम्स आकर ओपीडी पंजीकरण कराने वाले मरीजों से लिए जाने वाले 10 रुपये भी दो दिनों तक नहीं लिए जाएंगे.
हालांकि ऑनलाइन नंबर लगाने और ऑनलाइन पेमेंट करने पर शुल्क पहले की तरह ही लिया जाएगा. एम्स में रोजाना औसतन 10 हजार लोग ओपीडी में इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में एम्स प्रशासन ने 500 और 1000 हजार के नोट की समस्या से निपटने का ये समाधान निकाला है.