scorecardresearch
 

AIIMS के डॉक्‍टरों का CVO को हटाने के खिलाफ हस्‍ताक्षर अभियान

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) के चिकित्सकों के एक समूह ने संजीव चतुर्वेदी के समर्थन में आज हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया, जिन्हें इस संस्थान के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पद से हटा दिया गया है.

Advertisement
X

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) के चिकित्सकों के एक समूह ने संजीव चतुर्वेदी के समर्थन में आज हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया, जिन्हें इस संस्थान के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पद से हटा दिया गया है.

Advertisement

एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, 'हमने एक अभियान शुरू किया है और उन चिकित्सकों ने हस्ताक्षर किया है जो हाल में चतुर्वेदी को हटाये जाने के खिलाफ हैं. यह अभियान कल तक जारी रहेगा.' 'फोरम फॉर राइट्स एंड इक्वैलिटी' और 'एम्स फ्रंट फॉर सोशल कांसीकुएसनेस' के बैनर तले एम्स के फैकल्टी सदस्यों ने चतुर्वेदी का बचाव किया और कहा कि वरिष्ठ नौकरशाह का हटाया जाना उचित नहीं है.

एक अन्य चिकित्सक ने कहा, 'वह एक ईमानदार अधिकारी हैं. वह अपना काम कर्मठता से कर रहे थे और उन्होंने कई अनियमितताओं को उजागर किया था. उन्हें अचानक हटाये जाने स सभी ईमानदार अधिकारियों में गलत संदेश जाएगा.' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने गुरूवार को कहा था कि चतुर्वेदी को इसलिए हटाया गया, क्योंकि वह इस पद के लिए योग्य नहीं थे.

Advertisement
Advertisement