scorecardresearch
 

खून तक पहुंच गया है हवा का प्रदूषण, फेफड़ों पर असर, एयर पॉल्यूशन को डॉ. गुलेरिया ने बताया 'साइलेंट किलर'

एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने उत्तर भारत में रह रहे लोग लगातार खराब हवा में सांस ले रहे हैं और इसका उनकी पूरी सेहत पर असर दिखना शुरू हो गया है. इससे हार्ट अटैक और श्वास संबंधी समस्याओं की बहुत दिक्कतें हो रही है. प्रदूषण की वजह से बच्चों के फेफड़े प्रभावित होते हैं.

Advertisement
X
डॉ. रणदीप गुलेरिया
डॉ. रणदीप गुलेरिया

एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बढ़ते प्रदूषण को साइलेंट किलर बताया है. उन्होंने कहा कि पहले प्रदूषण की वजह से सिर्फ फेफड़ों और दिल को खतरा होता था. लेकिन अब यह सिद्ध हो गया है कि हवा में मौजूद छोटे-छोटे प्रदूषक हमारे खून में घुल जाते हैं, जिससे लोगों में स्ट्रोक, डिमेंशिया और अन्य डिसऑर्डर का खतरा बना रहता है. 

Advertisement

डॉ. गुलेरिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि अब प्रदूषण का असर बहुत घातक होता जा रहा है. हम इसके नतीजों पर गौर करते हैं. पॉल्यूशन की वजह से बुजुर्ग और बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हैं. अस्पताल जाने वाले बुजुर्गों और बच्चों की संख्या बढ़ गई है. मैं ऐसे लोगों को भी जानता हूं जो इस सीजन में खराब हवा की वजह से कुछ दिनों के लिए दिल्ली छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में चले जाते हैं. डेटा से पता चला है कि पॉल्यूशन से हार्ट अटैक की घटनाएं भी बढ़ी हैं क्योंकि इससे खून की धमनियों में सूजन आ जाती है. 

खराब वायु प्रदूषण का प्रभाव

गुलेरिया ने बदतर होती जा रही हवा के असर पर कहा है कि हमारी स्टडी से पता चला है कि दिन के अधिकतर समय दिल्ली का एक्यूआई या तो खराब, बहुत खराब या बेहद खराब रहता है. उत्तर भारत में रह रहे लोग लगातार खराब हवा में सांस ले रहे हैं और इसका उनकी पूरी सेहत पर असर दिखना शुरू हो गया है. इससे हार्ट अटैक और श्वास संबंधी समस्याओं की बहुत दिक्कतें हो रही है. प्रदूषण की वजह से बच्चों के फेफड़े प्रभावित होते हैं. फेफड़ों का विकास 20 साल की उम्र तक होता है और अगर आप दूषित हवा ले रहे हैं तो फेफड़ों की क्षमता खराब होती चली जाती है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि स्टडी बताती है कि दक्षिण भारत के बच्चों की तुलना में दिल्ली में बड़े हो रहे बच्चों के फेफड़े अधिक खराब होते हैं. स्टडी यह भी कहती है  कि दिल्ली में रहना दिल संबंधी बीमारियों के लिए जोखिमभरा है. पहले प्रदूषण की वजह से सिर्फ फेफड़ों और दिल को खतरा होता था. लेकिन अब यह सिद्ध हो गया है कि हवा में मौजूद छोटे-छोटे प्रदूषक हमारे खून में घुल जाते हैं, जिससे स्ट्रोक, डिमेंशिया और अन्य डिसऑर्डर का खतरा बना रहता है. 

वायु प्रदूषण साइलेंट किलर

गुलेरिया में वायु प्रदूषण की भयावह स्थिति को देखते हुए इसे साइलेंट किलर बताया. उन्होंने कहा कि अगर आपको सांस लेने में दिक्कत है और आप लगातार खराब हवा में सांस ले रहे हैं तो यह स्थिति घातक हो सकती है. इससे लंग कैंसर और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है. 

लैंसेट की एक रिपोर्ट से पता चला कि 2017 में प्रदूषण संबंधी कारकों से 12.4 लाख लोगों की मौत हुई. इस रिपोर्ट से यह भी पता चला था कि स्मोकिंग की तुलना में प्रदूषण से श्वास संबंधी संक्रमण, स्ट्रक, हार्ट डिजीज और क्रॉनिक श्वास संबंधी दिक्कतें अधिक हुई. 

प्रदूषण से निपटने के लिए ढेरों नीतियां और कदम उठाए जाने के बावजूद इस समस्या से निजात नहीं मिल पाया. इसका कारण पूछने पर गुलेरिया ने कहा कि हमें इसे लेकर स्ट्रैटजी के तहत काम करना होगा. हमे लोगों की चिंताओं को केंद्र में रखकर रणनीति तैयार करनी होगी. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement