दिल्ली के नेताजी नगर में घरेलू नौकरानी के साथ ज्यादती का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पेशे से एयरहोस्टेस एक महिला ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले घर में 12 साल की बच्ची को कैद करके चली गई. पुलिस ने बच्ची को कैद से छुड़ा लिया है और एयरहोस्टेस के लौटने का इंतजार कर रही है.
नेताजी नगर के सी ब्लॉक के मकान नंबर 16 में आरोपी एयरहोस्टेस ने दो साल पहले मणिपुर की 11 साल की लड़की को बतौर घरेलू नौकरानी काम पर रखा था. लेकिन उसने जो इल्जाम लगाया है वह एयरहोस्टेस को आसमान की ऊंचाई से जमीन पर लाकर पटकने के लिए काफी हैं.
एयरहोस्टेस पर बच्ची से ज्यादती का आरोप
आरोप है कि पिछले दो दिनों से वो नौकरानी को घर में बंद कर कहीं चली गई. नौकरानी ने घर की मालकिन पर ज्यादती का आरोप भी लगाया है. उसका कहना है कि मालकिन जब भी टूर पर जाती थी तो उसे घर पर ही बंद करके चली जाती थी.
'खाना मांगने के लिए बच्ची ने लगाई थी गुहार'
दरअसल, इस ज्यादती का खुलासा उस वक्त हुआ जब घर में बंद लड़की ने शोर मचाया, पड़ोसियों ने शोर सुनकर पुलिस को बुला लिया और तब जाकर इस घर की खौफनाक हकीकत सामने आई. पड़ोसियों की मानें तो लड़की के बदन पर चोट के निशान हैं.
एक पड़ोसी के मुताबिक, 'शरीर पर निशान थे. उसे दो दिनों से कमरे में बंद कर रखा गया था. खाने के लिए आवाज लगाई थी उसने... बाद में दरवाजा तोड़ कर उसे निकाला गया.'
पुलिस ने लड़की से बाल मजदूरी, जुवेनाइनल एक्ट और घर में कैद करने जैसे संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. और अब पुलिस उस फ्लाइट का इंतजार कर रही है जिससे इस घर की मालकिन लौटने वाली है ताकि उसे आसमानी बुलंदियों से उतारकर जमीनी हकीकत से रूबरू करवाया जा सके.