scorecardresearch
 

एअर इंडिया के प्लेन का टायर फटा, IGI एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

उदयपुर से उड़ान भरने वाले एअर इंडिया के एक विमान को टायर फट जाने के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. प्लेन में क्रू मेंबर्स समेत 108 यात्री सवार थे.

Advertisement
X
एक हफ्ते पहले भी एअर इंडिया के प्लेन का टायर फटा था
एक हफ्ते पहले भी एअर इंडिया के प्लेन का टायर फटा था

Advertisement

उदयपुर से उड़ान भरने वाले एअर इंडिया के एक विमान को टायर फट जाने के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. प्लेन में क्रू मेंबर्स समेत 108 यात्री सवार थे.

प्लेन के टेक ऑफ करते ही धमाके की आवाज
अधिकारियों ने बताया कि विमान (एयरबस 319 उड़ान नंबर एआई-327) ने रविवार को करीब शाम 7:20 बजे उदयपुर के महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी ही थी कि उसमें एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी.उन्होंने बताया कि घटना को उदयपुर इकाई के सीआईएसएफ जवानों ने देखा और तुरंत हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सूचित किया.

प्लेन में सवार थे 108 पैसेंजर
एक चेकिंग टीम तुरंत सड़क मार्ग से रवाना हुआ जिसके बाद विमान के पायलट को सतर्क कर दिया गया और विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतार दिया गया.एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान को चालक दल और सभी यात्रियों सहित सुरक्षित उतार लिया गया. उन्होंने बताया कि विमान में 108 यात्री सवार थे.

Advertisement

एक हफ्ते पहले भी एअर इंडिया प्लेन का फटा था टायर
एक हफ्ते पहले मुंबई एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के विमान का टायर फटा था. उस फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत 128 लोग सवार थे. हादसे में किसी को चोट नहीं आई थी.

 

Advertisement
Advertisement