scorecardresearch
 

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा 'बहुत खराब', दिवाली के बाद और बिगड़ सकते हैं हालात

त्योहारी सीजन खास तौर पर दिवाली के मौके पर दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण (Pollution) को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने Anti Crackers Campaign शुरू किया है. जिसके जरिए सरकार कोशिश कर रही है कि इस साल दिल्ली में सिर्फ ग्रीन पटाखे ही जलाए जाएं.

Advertisement
X
Delhi Pollution: प्रदूषण (फाइल फोटो-PTI)
Delhi Pollution: प्रदूषण (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजधानी दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर
  • दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Pollution) का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. हवा में घुलते जहर और प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच दिवाली का त्योहार चुनौतीपूर्ण है. सर्दी की दस्तक और प्रदूषण की वजह से दिल्ली के आसमान में रोज सुबह-शाम स्मॉग छाने लगा है. प्रदूषण की स्थिति को देखकर लग रहा है कि दिवाली के बाद हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं.

Advertisement

हर साल की तरह इस साल भी पंजाब-हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों में पराली (फसलों के अवशेष) जलाने की घटनाओं से राजधानी के लोगों को प्रदूषित हवा में सांस लेना पड़ रहा है. कोरोना महामारी के बीच बढ़ते प्रदूषण और खराब हवा ने खास तौर पर उन लोगों के लिए परेशानी बढ़ा दी है, जिन्हें पहले से ही सांस से जुड़ी बीमारियां हैं.  

राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता (AQI) मंगलवार को फिर से 'बहुत खराब' श्रेणी में रिकॉर्ड की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक शहर में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) सुबह 10 बजे 332 दर्ज किया गया. हालांकि, सोमवार को दिल्ली की हवा में मामूली सुधार दर्ज किया गया था. जब औसत एक्यूआई 293 था जो 'खराब' श्रेणी में आता है. दिल्ली में पीएम 2.5 प्रदूषक कणों में पराली जलाने की भागीदारी 40 प्रतिशत रही है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

दिवाली के मौके पर पटाखों को लेकर जागरूकता अभियान
त्योहारी सीजन खास तौर पर दिवाली के मौके पर दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने Anti Crackers Campaign शुरू किया है. जिसके जरिए सरकार कोशिश कर रही है कि इस साल दिल्ली में सिर्फ ग्रीन पटाखे ही जलाए जाएं, जिससे पटाखों (Crackers) से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सके. 

प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली में सिर्फ 'ग्रीन पटाखे' बनाने, बेचने और इस्तेमाल करने की इजाजत है. इसी की पड़ताल करने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने खुद मोर्चा संभाल लिया है.

दिवाली के मौके पर बाज़ारों में केवल ग्रीन पटाखों की ही बिक्री हो यह सुनिश्चित करने के लिए मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को सदर बाजार का दौरा किया. साथ ही उन्होंने कहा, सभी संबंधित SDMs,दिल्ली पुलिस और DPCC को निर्देश दिए गए हैं कि सिर्फ ग्रीन पटाखों की ही बिक्री हो.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement