scorecardresearch
 

Delhi Weather: ठंड की विदाई! दिल्ली में खुशनुमा मौसम लेकिन प्रदूषण बरकरार, एयर क्वालिटी 'खराब'

Delhi AQI Today: दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों का तापमान अब धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गया है. वहीं, प्रदूषण से अभी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. IMD के अनुसार, 6 फरवरी को हवाओं की गति कमजोर होने की वजह से प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है.

Advertisement
X
delhi Weather Forecast IMD Updates (Photo Credit: Getty Images)
delhi Weather Forecast IMD Updates (Photo Credit: Getty Images)

IMD Weather Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में फरवरी की शुरुआत से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है. ठंड अब विदाई लेने की स्टेज में है. दिन और रात के तापमान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों का तापमान अब धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गया है. वहीं, प्रदूषण से अभी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. दिल्ली के अधिकतर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अभी भी बहुत खराब कैटेगरी में है.

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे दिल्ली के आनंद विहार इलाके का AQI 388 और जहांगीरपुरी का 329 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. वहीं, अलीपुर का AQI 268, अशोक विहार का 273, चांदनी चौक का AQI 210, IGI एयरपोर्ट का 224, आईटीओ का AQI 264 रिकॉर्ड किया गया है. 

मौसम विभाग के अनुसार, 6 फरवरी को हवाओं की गति कमजोर होने की वजह से हवा में प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. 

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज (सोमवार) यानी 6 फरवरी 2023 को अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंच सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अभी 15 फरवरी तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना नहीं है. इस हफ्ते तापमान 26 डिग्री के आस-पास रह सकता है. 

Delhi Weather Forecast IMD Updates

IMD के मुताबिक, 7 और 8 फरवरी को फिर तेज ठंडी हवाओं का सिलसिला शुरू होने की वजह से न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी. जो 7-8 फरवरी को 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, 9-10 फरवरी को बादल छाए रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया कि हवाओं की दिशा बदलने और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement