दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ कैंपेन चलाने का ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 अक्टूबर से इस कैंपेन की शुरुआत करने की घोषणा की. उन्होंने साथ ही लोगों से हफ्ते में कम से कम एक दिन अपनी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करने और ग्रीन दिल्ली एप पर प्रदूषण फैलाने वालों की शिकायत करके वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद करने का आह्वान किया.
सर्दियों में बढ़ जाता है प्रदूषण
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि पिछले एक महीने में हमने देखा कि दिल्ली में इंडस्ट्री और वाहन प्रदूषण समेत सब मिलाकर दिल्ली का प्रदूषण सुरक्षित दायरे में है. दिल्ली का वायु प्रदूषण पूरे साल सुरक्षित दायरे में रहता है लेकिन सर्दियों में प्रदूषण बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिन से वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है क्योंकि आसपास के राज्यों की सरकारों ने अपने किसानों की मदद नहीं की इसलिए किसान पराली जलाने के लिए मजबूर हैं. नासा की सैटेलाइट से जो तस्वीरें आ रही हैं, वह यह दिखा रही हैं कि अब पराली जलाने का सिलसिला चालू हो गया है जिसकी वजह से दिल्ली में प्रदूषण फिर से बढ़ने लगा है.
25 फीसदी तक वायु प्रदूषण कम किया
दिल्ली के सीएम ने कहा कि पिछले 7-8 साल हमने दिल्ली के दो करोड़ नागरिकों के साथ मिलकर 25 फीसदी तक वायु प्रदूषण कम किया है. पीएम-10 और पीएम-2.5 दोनों ही 25 फीसद से ज्यादा कम हो गए हैं लेकिन हमें अभी बैठना नहीं है. दिल्ली में जब बाहर से पराली का प्रदूषण आने लगा है तो हम कोशिश करें कि अपना दिल्ली का प्रदूषण और कम कर लें ताकि हमारी सेहत ठीक रहे. मैंने पिछले हफ्ते आप के सामने 10 पॉइंट एक्शन प्लान रखा था कि दिल्ली सरकार अपने स्तर पर क्या-क्या करने जा रही है? हम वायु प्रदूषण को कम करने के लिए मोटे-मोटे 10 कदम उठाने जा रहे हैं.
सीएम केजरीवाल की गुजारिश
सीएम केजरीवाल ने लोगों से तीन गुजारिश की. उन्होंने लोगों से ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’, हफ्ते में कम से कम एक या एक से अधिक बार अपनी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करने और ग्रीन दिल्ली एप डाउनलोड करने की अपील की. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि जिम्मेदारी लीजिए कि आप दिल्ली के अंदर कहीं पर भी प्रदूषण देखते हैं, जैसे- कोई ट्रक जा रहा है उससे बहुत प्रदूषण हो रहा है. किसी इंडस्ट्री से बहुत प्रदूषण हो रहा है या आप कहीं पर कूड़ा जलता हुआ देखते हैं तो आप उसकी शिकायत ग्रीन दिल्ली एप पर कीजिए. हमारी टीम तुरंत वहां पहुंचकर कार्रवाई करेगी.
सीएम केजरीवाल ने साथ ही ये भी कहा कि पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन की रिपोर्ट बताती है कि अगर हम रेड लाइट पर अपनी गाड़ी ऑफ करना चालू कर दें तो साल में 250 करोड़ रुपये का ईंधन बचा सकते हैं. इससे प्रदूषण में भी 13 से 20 फीसदी की कमी आ सकती है. उन्होंने सभी दिल्ली वालों से अपील करते हुए कहा कि रेड लाइट ऑन के दौरान अपनी गाड़ी ऑफ करेंगे. दूसरी चीज, हम हफ्ते में कम से कम एक ट्रिप अपनी गाड़ी या स्कूटर से कम करेंगे और तीसरा, ग्रीन दिल्ली एप के जरिए हम सरकार का आंख और कान बनेंगे.