साउथ एमसीडी के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दिल्ली के प्रदूषण से बचाने की कोशिश शुरू हो गई है. साउथ एमसीडी ने शुक्रवार को उसके तहत आने वाले 4 स्कूलों में एयर प्यूरीफायर बांटे. साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत ने सिविक सेंटर में चार स्कूलों के प्रिंसिपलों को एयर प्यूरीफायर दिए.
आपको बता दें कि पिछले महीने दिल्ली में फैले प्रदूषण और स्मॉग को देखते हुए निगम ने स्कूलों में एयर प्यूरीफायर लगाने का फैसला लिया था, जिसके तहत शुक्रवार से स्कूलों में एयर प्यूरीफायर बांटने का काम शुरू हो गया है. इस दौरान साउथ जोन के मुनिरका प्राइमरी स्कूल, वेस्ट जोन के तितारपुर प्राइमरी स्कूल, सेंट्रल ज़ोन के हरकेश प्राइमरी स्कूल और नजफगढ़ ज़ोन के डाबड़ी प्रायमरी स्कूल को एयर प्यूरीफायर बांटे गए.
इस मौके पर मेयर कमलजीत सहरावत ने कहा कि इन एयर प्यूरीफायर से सांस लेने के लिए स्कूली बच्चों को साफ हवा तो मिलेगी ही, वहीं धूल भरी हवा से भी उनका बचाव किया जा सकेगा. निगम के मुताबिक फिलहाल 4 स्कूलों से बांटे गए एयर प्यूरीफायर आने वाले दिनों में और भी स्कूलों में बांटे जाएंगे.