scorecardresearch
 

Delhi AQI Today: दिल्ली में धुंध और प्रदूषण का सितम! इन इलाकों की हवा बहुत जहरीली, क्या फिर बढ़ेंगी पाबंदियां?

Delhi Pollution Updates: दिल्ली में ठंड और कोहरे के साथ प्रदूषण की धुंध परेशान कर रही है. राष्ट्रीय राजधानी में सुबह के समय घने कोहरे की मोटी चादर देखने को मिली. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में आज, 20 दिसंबर की सुबह औसम वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 382 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी के बेहद करीब है.

Advertisement
X
Delhi AQI (Photo-ANI)
Delhi AQI (Photo-ANI)

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ प्रचंड कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. शीतलहर चलने से आने वाले कुछ दिनों में परेशानी और बढ़ सकती है. इसके साथ ही प्रदूषण ने एक बार फिर राजधानी और इसके आस-पास के इलाकों को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में सुबह के वक्त कोहरे के साथ प्रदूषण की धुंध के बीच आसमान में घनी चादर देखने को मिली. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में आज, 20 दिसंबर 2022 की सुबर औसम वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 382 रहा, जो गंभीर श्रेणी के बेहद करीब है.

Advertisement

बता दें कि कोहरे से साथ दिल्ली की हवा में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के चलते सोमवार शाम को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की उप-समिति ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई. इस दौरान पैनल ने कहा कि AQI के स्तर में अचानक वृद्धि अस्थायी है. वायु गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए उप-समिति ने कहा कि आज रात या मंगलवार से हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है. हालांकि, ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है. आइये जानते हैं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का हाल.

दिल्ली के विभिन्न इलाकों का AQI

 दिल्ली के इलाके AQI श्रेणी
अलीपुर 368 बहुत खराब
शादीपुर 411 गंभीर
द्वारका NSIT 358 बहुत खराब
डीटीयू 287 मध्यम
आईटीओ 382 बहुत खराब
सिरी फोर्ट 396 बहुत खराब
मंदिर मार्ग 380 बहुत खराब
आर के पुरम 408 गंभीर
पंजाबी बाग 419 गंभीर
लोधी रोड 319 बहुत खराब
नॉर्थ कैंपस 382 बहुत खराब
मथुरा रोड 365 बहुत खराब
पूसा 306 बहुत खराब
आईजीआई एयरपोर्ट 354 बहुत खराब
जेएलएन स्टेडियम 397 बहुत खराब
नेहरू नगर 440 गंभीर
द्वारका सेक्टर-8 411 गंभीर
पटपड़गंज 423 गंभीर
डॉ. करणी सिंग शूटिंग रेंज 403 गंभीर
अशोक विहार 398 बहुत खराब
जहांगीरपुरी 434 गंभीर
सोनिया विहार 397 बहुत खराब
रोहिणी 405 गंभीर
विवेक विहार 417 गंभीर
नजफगढ़ 334 बहुत खराब
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 397 बहुत खराब
नरेला 374 बहुत खराब
ओखला फेज-2 389 बहुत खराब
वजीरपुर 408 गंभीर
बवाना NA -
अरबिंदो मार्ग 379 बहुत खराब
मुंडका NA -
आनंद विहार 419 गंभीर
दिलशाद गार्डन 286 खराब
बुराड़ी 398 बहुत खराब

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. प्रदूषण के बीच दिल्ली में GRAP के स्टेज 3 की पाबंदियां लागू हैं.

Advertisement

फिर लागू होंगी तीसरे चरण के तहत पाबंदियां?

उप-समिति ने सोमवार को निर्णय लिया कि वायु प्रदूषण रोधी कार्य योजना के तीसरे चरण के तहत पाबंदियां लागू करने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है. लेकिन उसका मानना था कि मंगलवार से प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि, इसमें कोई बहुत ज्यादा फेरबदल नहीं देखी गई है, इससे ये माना जा सकता है कि दिल्ली में एक बार फिर पाबंदियों का दौर शुरू हो सकता है.

क्या है Graded Response Action Plan जिसके तहत लगाई जाती हैं पाबंदियां

GRAP (Graded Response Action Plan) एक एक्शन प्लान है, जो EPCA (Environment Pollution Control Authority) द्वारा बनाया गया है, जो सर्दियों के मौसम में दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए लागू किया जाता है. इसमें अथॉरिटी हर वो संभव नीतिगत कदम उठा सकती है जो कि प्रदूषण को बढ़ने से रोके और प्रदूषण के वर्तमान स्तर को घटाए.

हो जाएं सावधान!, दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण

Advertisement
Advertisement