scorecardresearch
 

दिवाली पर आतिशबाजी ने तोड़ा प्रदूषण का रिकॉर्ड, दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली, AQI आज भी गंभीर

वायु गुणवत्ता निगरानी में विशेषज्ञता रखने वाली स्विस कंपनी आईक्यूएयर के मुताबिक, सोमवार को दुनियाभर के मुकाबले दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया. प्रदूषित शहरों की लिस्ट में दिल्ली के बाद पाकिस्तान के लाहौर और कराची शहरों का नाम है. दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में मुंबई और कोलकाता क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं.

Advertisement
X
Delhi-NCR Pollution Updates (File Photo)
Delhi-NCR Pollution Updates (File Photo)

दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद फिर वायु प्रदूषण बढ़ गया है. राष्ट्रीय राजधानी की एयर क्वालिटी गंभीर कैटेगरी में है. वहीं, एनसीआर के प्रमुख शहरों में हवा की भी गुणवत्ता 'बेहद खराब' है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज (मंगलवार), 14 नवंबर की सुबह औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 450 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर कैटेगरी में आता है. आनंद विहार में सुबह करीब 7.30 बजे एक्यूआई 380, आरके पुरम में 417, पंजाबी बाग में 410, आईटीओ में 432 और जहांगीरपुरी में 428 दर्ज किया गया है. 

Advertisement

बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है. 

दिवाली पर पटाखे जलाने से रोकने को लेकर प्रशासन और पुलिस की ओर से किए गए दावों की हवा निकल गई है. ग्रीन पटाखे तो दूर लोगों ने जमकर बारूद वाले बम और पटाखे जलाए. इससे शहर की हवा काफी खराब हो गई. दिवाली पर हुई आतिशबाजी के बाद अगले दिन सुबह यानी सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में धुएं की चादर छाई रही. AQI 999 तक पहुंच गया था. वायु गुणवत्ता निगरानी में विशेषज्ञता रखने वाली स्विस कंपनी आईक्यूएयर के मुताबिक, सोमवार को दुनियाभर के मुकाबले दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया.

Delhi की दो शक्लें... दिवाली के बाद दिल्ली 'बेदम', दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के ये दो शहर और

प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अब तक किए गए सभी प्रयास विफल साबित हुए हैं. बढ़ते प्रदूषण के बीच कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी GRAP का चौथा चरण लागू कर रखा है. जिसके तहत दिल्ली में निर्माण कार्य यानी कंस्ट्रक्शन के काम पर पूरी तरह पाबंदी लगा है. कचरा जलाने पर नजर रखी जा रही है. 

Advertisement

प्रदूषित शहरों की लिस्ट में दिल्ली के बाद पाकिस्तान के लाहौर और कराची शहरों का नाम है. दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में मुंबई और कोलकाता क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर पॉलिटिक्स देखने को मिल रही है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. पटाखों पर बैन के बावजूद दिल्लीवालों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को धुआं-धुआं कर दिया है.

CAQM की अगली बैठक तक दिल्ली में ग्रैप-4 की पाबंदियां जारी रहेंगी. वहीं, 18 नवंबर तक दिल्ली के स्कूलों को बंद रखने का फैसला भी जारी रहेगा. 13 हॉट स्पॉट पर मॉनिटरिंग को सख्त किया जाएगा. एंटी डस्ट कैंपेन को 15 दिनों के लिए बढ़ाते हुए 30 नवंबर तक जारी रखा जाएगा. बता दें कि एंटी ओपन बर्निंग पर एक महीने की रोक लगाई गई है.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ-साथ कोहरा भी छाने लगेगा. IMD ने 14 से 19 नवंबर के बीच न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. साथ ही कोहरा भी देखने को मिल सकता है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement