scorecardresearch
 

दिल्ली-एनसीआर की हवा में थोड़ा सुधार, 300 के नीचे आया AQI

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को एयर क्वालिटी पहले से कुछ सुधरी है. दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स Very Poor Category से Poor Category में आ गया है. हालांकि प्रदूषण का खतरा अब भी बना हुआ है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (ANI)
प्रतीकात्मक फोटो (ANI)

Advertisement

  • दिल्ली में AQI 242 अंक
  • गुरुग्राम में AQI 285 अंक
  • नोएडा में AQI 229 अंक

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को एयर क्वालिटी पहले से कुछ सुधरी है. दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स Very Poor Category से Poor Category में आ गया है. हालांकि प्रदूषण का खतरा अब भी बना हुआ है. शनिवार के दिन दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 242 अंक दर्ज किया गया.

वहीं दिल्ली के अंदर के इलाकों में लोधी रोड पर यह 255 अंक, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 256, मथुरा रोड पर 236 अंक दर्ज किया गया है. वहीं एनसीआर में भी स्थिति कुछ खास नहीं है. गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 285 अंक तो नोएडा में 229 अंक दर्ज किया गया है.

बता दें बीते कुछ दिनों से दिल्ली की हवा खतरनाक बनी हुई है. शुक्रवार को दिल्ली सहित एनसीआर की हवा very poor category में बनी रही. शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर था.  दिल्ली में एक्यूआई 306 अंक पर था तो वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में यह 305 अंक और गुरुग्राम में यह 314 अंक पर था.

Advertisement
Advertisement