Delhi Air Quality: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (रविवार) भी प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में है. दिल्ली में आज AQI 386 है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. हालांकि, बीते दिन 400 AQI की तुलना में आज (14 नवंबर) को मामूली सुधार है लेकिन अभी भी हवा बहुत खराब स्तर पर बनी है. दिल्ली में प्रदूषण के बिगड़ते हालात के कारण लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली का औसतन AQI 400 से नीचे दर्ज किया गया है. इंडिया गेट और कोपरनिकस मार्ग पर सुबह के समय AQI 386 रिकॉर्ड किया गया. प्रदूषण और स्मॉग के कारण आसमान में धुंध छाई रही.
मौसम विभाग के अनुसार सुबह से खिली धूप और हल्की हवा ने दिल्ली को जहरीली हवा से थोड़ी राहत जरूर दी है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से नीचे आया है लेकिन सेहत के लिए हवा अभी भी बहुत खराब है.
Delhi | Air Quality Index (AQI) presently at 386 (overall) in the 'very poor' category, as per SAFAR-India
— ANI (@ANI) November 14, 2021
Visuals from Copernicus Marg and India Gate. pic.twitter.com/ixdnVtN5b9
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार नहीं दिख रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हफ्ते के लिए सभी स्कूल बंद करने का ऐलान कर दिया है. सभी सरकारी कर्मचारियों को भी वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है. इसके अलावा कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी रोक दी गई है. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार एक्शन में है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया है कि जरूरत पड़े तो लॉकडाउन लगा दिया जाए क्योंकि हालात पर काबू पाना जरूरी है.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषित हवा से हालत इतने खराब हैं कि लोगों को मास्क पहनना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण में ढिलाई बरतने वाले लोग भी प्रदूषण से बचने के लिए मास्क लगा रहे हैं.