scorecardresearch
 

दिल्‍ली: एयरपोर्ट मेट्रो के परिचालन को हरी झंडी

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से संचालित दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस के परिचालन को हरी झंडी मिल गई है, हालांकि इसकी गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक कर दी गई है.

Advertisement
X

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से संचालित दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस के परिचालन को हरी झंडी मिल गई है, हालांकि इसकी गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक कर दी गई है. कनाट प्लेस को आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से जोड़ने वाली इस लाइन को छह महीने बाद शुरू करने की इजाजत मिली है.

Advertisement

इस लाइन पर चलने वाली मेट्रो की गति 105 किलोमीटर प्रति घंटे की बजाय 50 किलोमीट प्रति घंटे करने के लिए कहा गया है. मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त आरके करम ने इस कोरिडोर पर ट्रेन के परिचालन को मंजूरी दी है, हालांकि गति एवं कुछ दूसरे मुद्दों पर शर्तें लगाई हैं.

देश के पहले सार्वजनिक-निजी भागीदारी वाली मेट्रो परियोजना को लेकर फिर से सवाल खड़े हुए हैं. इस फैसले से हवाई अड्डे तक जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी, लेकिन उन्हें इस सफर के लिए पहले से ज्यादा वक्त खर्च करना पड़ेगा. पहले 23 किलोमीटर का यह सफर 18-20 मिनट में पूरा होता था, लेकिन अब इसमें 30-35 मिनट लगेंगे.

Advertisement
Advertisement