एयरपोर्ट मेट्रो में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए नई स्कीम शुरू की गई है. 4 दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ जाने पर 150 रुपये की जगह 100 रुपये की टिकट लगेगा.
मुसाफिरों को तरसती एयरपोर्ट मेट्रो ने फैमिली फेयर का पैकेज पेश किया है. परिवार या दोस्तों के ग्रुप में 4 लोग हैं तो नई दिल्ली से एयरपोर्ट तक 150 रुपये प्रति टिकट की जगह 100 रुपये प्रति टिकट लगेगा. 4 ना सही अगर दो लोग साथ हैं तब भी 150 रुपये की जगह प्रति टिकट 140 रुपये देने होंगे.