दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 40 फीसदी तक घटाया गया किराया 24 जुलाई से लागू होगा.
दिल्ली मेट्रो ने कहा, 'गुरुवार से लागू संशोधित किराया संरचना के मुताबिक इस मार्ग पर एक यात्रा का न्यूनतम किराया 20 रुपये होगा, जो पहले न्यूनतम 30 रुपये था. साथ ही अधिकतम किराया 100 रुपये होगा, जो पहले 180 रुपये था.'
यह मार्ग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से धौला कुआं होते हुए द्वारका सेक्टर 21 तक जाता है, इसलिए नई दिल्ली स्टेशन से द्वारका सेक्टर 21 तक का एक ओर का टोकन से लगने वाला किराया अब सिर्फ 100 रुपये होगा.'