scorecardresearch
 

डेंगू से मौत के लिए MCD जिम्मेदार, मेयरों पर दर्ज हो केस: माकन

दिल्ली कांग्रेस ने तीनों मेयरों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने डेंगू-मलेरिया से हुई मौतों को तीनों मेयरों की आपराधिक लापरवाही करार दिया.

Advertisement
X
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन

दिल्ली कांग्रेस ने तीनों मेयरों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने डेंगू-मलेरिया से हुई मौतों को तीनों मेयरों की आपराधिक लापरवाही करार दिया. माकन ने कहा कि डेंगू-मलेरिया से हुई मौत के मामले सीएजी की रिपोर्ट के बाद निगमों की लापरवाही का खुलासा हो गया है.

Advertisement

माकन ने आरोप लगाया कि डेंगू-मलेरिया से निपटने में तीनों निगम की ओर से लापरवाही बरती गई. कैग रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 2015 में डेंगू से 409 लोगों की मौत हुई. जबकि निगमों की रिपोर्ट में सिर्फ 60 लोगों की मौत की बात कही गई है. माकन ने मौत के आंकड़े को कम बताने पर भी तीनों निगमों पर सवाल खड़े किए.

अजय माकन ने कहा कि इंटीग्रेटेड वेक्टर मैनेजमेंट से जिन दवाइयों का छिड़काव करने की सलाह दी जाती है, निगमों की ओर से उन दवाइयों का छिड़काव भी नहीं किया गया.

माकन ने कहा कि डेंगू से हुई मौतों के मामले में सीधे तौर पर मेयरों की लापरवाही सामने आती है. इसलिए कांग्रेस पार्टी पुलिस आयुक्त से मिलकर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग करेगी.

Advertisement
Advertisement