कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों के पलायन को रोकने की मांग की है. माकन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा है कि मजदूरों के पलायन को रोका जाए.
माकन ने कहा कि दिल्ली सरकार का फर्ज है कि इन मजदूरों को तत्काल बेरोजगारी भत्ता दिया जाए क्योंकि फैक्ट्री में उत्पादन की कमी से ऐसे हो रहा है. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है.
माकन ने सवाल दागते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार 10 हजार दे सकती है, तब दिल्ली सरकार क्यों नही? बाहर से आये हुए मजदूर वापस गांव जा रहे हैं. हर रोज 10 से 15 हजार गरीब मजदूर घर वापस लौट रहे हैं. सरकार के प्रोजेक्ट में खुद ठेकेदारो के मजदूर काम कर रहे हैं.