दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आम आदमी सरकार के मोहल्ला क्लीनिक में बड़ी धांधली हुई है. पार्टी ने सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं का घर भरने के लिए ज्यादा किराए बांटे हैं. माकन ने कहा कि 200 कांग्रेस के वर्कर्स को हमने ट्रेन किया और मोहल्ला क्लीनिक्स में भेजा, गुरुवार को उनकी डिटेल रिपोर्ट को हम सार्वजनिक करेंगे.
अजय माकन ने कहा कि हमने सेंट्रल विजिलेंस को मोहल्ला क्लीनिक की जांच के लिए कहा है, क्लीनिक को सिर्फ AAP के कार्यकर्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए खोला गया है.
सिर्फ 2 करोड़ रुपया किराए में बंट रहा है
माकन ने कहा कि अभी 2 करोड़ सालाना किराया मोहल्ला क्लीनिक में जा रहा है. एक क्लीनिक कौन्सिलर के निवास में खुला है, एक aap trade wing वाले के घर में खोला गया है और मार्केट ट्रेंड से कहीं ज्यादा किराया दिया जा रहा है. किराया तय करते वक़्त CVC की किसी भी गाइड लाइन को फॉलो नहीं किया गया है. माकन ने कहा कि यहां DCW से भी बड़ा घोटाला है. माकन ने कहा कि 1000 क्लीनिक हुए तो सालाना 20 करोड़ किराया हो जाएगा. मार्केट रेट से कहीं ज्यादा किराया दिया जा रहा है, कहीं भी स्वतंत्र बिडिंग नहीं हुई.